हेल्लो दोस्तों क्या आपको पता है यूको बैंक से लोन कैसे ले ?? अगर नहीं पता तो आपके लिए Uco Personal Loan के विषय पर यह आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।
तो दोस्तों हम आपको बता दे की यूको बेंक आपको कम ब्याज पर पर्सनल ऑफर करता है।अगर आपको यूको बैंक में लोन लेना है तो पढ़ते रहिये दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le।तो चलिए दोस्तों जानते है Uco Personal Loan के बारे में।
पर्सनल लोन क्या है (What is UCO Bank Personal loan in Hindi)
सबसे पहले यह जानना जरुरी है की पर्सनल लोन क्या है और पर्सनल लोन कैसे लेते है।दोस्तों हम आपको बता दे की अगर कोई ग्राहक अपने निजी खर्चो को पूरा करने के लिए बेंक से लोन लेता है तो उस लोन को पर्सनल लोन कहते है।
आपका कोई अस्पताल का खर्च हो,शादी का खर्च हो,किसी जगह पर छुट्टिया मनाने जाना हो इत्यादि कोई भी निजी खर्चो के लिए आप बेंक से Uco Personal Loan ले सकते है और निश्चित होकर अपने निजी खर्चो का बिल भर सकते है।
यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं(Features of Personal Loan)
- यूको बैंक में लोन लेना है तो आपको बहोत ही कम वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकती है।
- पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गेरंटर की जरुरत नहीं होती है।
- कोई भी लोन लेने वाला ग्राहक अगर पात्रता रखता है तो वो बड़े आराम से Uco Personal Loan ले सकता है।
- यूको बैंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहोत ही आसान है।ग्राहक को कोई परेशानी हुए बिना ओनलाईन या ओफलाइन लोन मिल जाएगा।
यूको बैंक पर्सनल लोन के फायदे (Benefits of Personal Loan)
अगर आप यूको बेंक से लोन लेते है तो आपको बेंक की तरफ से बहोत सारे personal loan advantages मिलते है।जो इस प्रकार है।
- यूको बैंक में लोन लेना है तो आपको यूको बेंक 15 लाख रुपये तक का लोन देता है।जो की यह बड़ी रकम होने की वजह से ग्राहक का कोई भी बड़ा खर्चा निकाल सकता है।
- पर्सनल लोन चुकाने के लिए यूको बेंक ग्राहक को 60 महीने(5 साल तक) का समय प्रदान करती है।जो ग्राहक खुद से चुन सकता है की वो लोन को चुकाने की अवधि कितनी रखना चाहता है।
- यूको बेंक कई तरह की Uco Personal Loan की स्कीमे चलती है।जो की ग्राहक को अपने हिसाब से सही स्कीम चुन सकता है।
- ग्राहक कम से कम दस्तावेज और कम से कम परेशानी के साथ से ओनलाईन आवेदन कर सकता है।
- यूको बेंक के ओनलाईन पोर्टल या यूको बेंक कस्टमर केर नंबर पर फोन करके 24×7 कलाक पर्सनल लोन से सम्बंधित हेल्प ले सकते है।
- यह सभी personal loan advantages तभी मिलेंगे जब बेंक की तरफ से Uco Personal Loan को स्वीकृत किया जाएगा।
पर्सनल लोन के प्रकार (Types Of Personal Loan)
अगर आपको यूको बैंक में लोन लेना है तो यूको बेंक में Uco Personal Loan के कई सारे प्रकार है।जिसकी मदद से ग्राहक को अपने मतलब की लोन लेने में आसानी होती है।पर्सनल लोन के प्रकार निम्न है।
Uco Cash Loan
- Uco Cash Loan लेने के लिए आवेदक ने किसी भी संगठन में कम से कम 2 साल की सर्विस की होनी चाहिए।
- आवेदक का यूको बेंक में वेतन खाता होना चाहिए।
- ग्राहक की PF,EMI कटने के बाद कुल सेलरी से बची हुयी सेलरी 40% से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक अगर निचे दिए गए संगठनो में पक्का और स्थायी कर्मचारी होंना चाहिए:
- केंद्र/राज्य सरकार:
विभाग/उपक्रम/संस्थाएं ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,शैक्षिक संस्थान / सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान,स्वायत्त निकाय
- निजी विश्वविद्यालय/कॉलेज/स्कूल शिक्षण स्टाफ)
यह सभी पात्रता आप रखते है तो आपको यह uco bank cash credit loan मिल जाएगा।
Uco Bank Pension Loan
- आवेदक की पेंशन यूको बेंक के खातेमे आनि चाहिए।
- लोन की अंतिम किश्त यानी emi का पेमेंट करने के समय आपकी अधिकतम आयु 72 साल होनी चाहिए।
- यदि आप Family Pension के प्रावधान वाले पेंशनर हैं या आपका जीवनसाथी जीवित है, तो ऋण के लिए आवेदन करते समय आपकी आयु 74 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- प्राथमिक आवेदक के 75 वर्ष की आयु तक अधिकतम पेंशन ऋण चुकाना होगा
यदि आप यह सभी पात्रता रखते है तो आपको यह Uco Bank Pension Loan मिल जाएगा।
UCO Bank Shopper Loan
- UCO Bank Shopper Loan Scheme से आपको 2 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- यह लोन 8.45% प्रति वर्ष के व्याज दरो से शुरू होता है।
- यह UCO Bank Shopper Loan लेकर आप वस्तुओं जैसे एयर कंडीशनर, कंप्यूटर,रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीद के लिए कर सकते हैं।
पर्सनल लोन पात्रता (Uco Bank Personal Loan Eligibility)
यूको बेंक लोन के लिए कई सारी पात्रता सेट की हुयी है।जिसके माध्यम से ग्राहक बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है।यूको बेंक की पर्सनल लोन की पात्रता इस तरह है।
- बेंक लोन देने से पहले ग्राहक की लोन के इतिहास को चेक करती।अगर आपने पहले से कोई लोन की किश्तों को टाईम पे चुकाए है तो आपको जल्द लोन मिल जाएगा,कुल मिलकर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक ने कई सारे बेंको से लोन लेने का आवेदन नहीं किया होना चाहिए।
- लोन लेने वाले ग्राहक की जॉब स्टेबल होनी चाहिए।थोड़े थोड़े समय के बाद जॉब बदलने वाले व्यक्ति को लोन मिलना मुश्किल है।
- आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए।
पर्सनल लोन की ब्याज दर(Uco Bank Personal Loan Interest Rate)
दोस्तों यूको बेंक के पर्सनल लोन के कई सारे प्रकार होने के कारण ब्याज दर भी हर एक लोन के अलग अलग है।जो इस प्रकार है।
Personal Loan Interest In Uco Bank | |
पर्सनल लोन का प्रकार | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) |
यूको पेंशनर लोन (अन्य पेंशनरों के लिए) | 10.45% से शुरु होता है |
यूको कैश (पुरुष) | 10.30% से शुरु होता है |
यूको कैश (महिला) | 10.05% से शुरु होता है |
यूको पेंशनर लोन (यूको स्टाफ पेंशनरों के लिए) | 9.4% से शुरु होता है |
यूको शॉपर लोन योजना (वेतन टाई-इन / सुरक्षित) | 8.45% से शुरु होता है |
यूको शॉपर लोन योजना (अन्य) | 9.45% से शुरु होता है |
दोस्तों यह भी जान ले की यूको बेंक आवेदक की मासिक वेतन,लोन की रकम और ग्राहक का क्रेडिट स्कोर देख कर Uco Bank Personal Loan Interest Rate लगाता है।जो हर ग्राहक के लिए अलग अलग हो सकता है।
पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Uco Bank Personal Loan Documents Required)
आवेदन पत्र में आवेदक का कलर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर होने चाहिए।
kyc के लियी निम्न दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी।
पहचान प्रमाण | पैन कार्ड,वोटर कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,ड्राइविंग लायसंस इत्यादि |
पता प्रमाण | बेंक के खाते का स्टेटमेंट,राशन कार्ड,बिजली का बिल,टेलीफोन का बिल,आधारकार्ड,पासपोर्ट इत्यादि |
आय प्रमाण | सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस (Personal Loan Fees & Charges)
यूको बेंक ग्राहक को लोन चुकाने के लिए 1 साल से 5 साल तक का समय देती है।और ग्राहक से उस लोन का ब्याज वसूलती है।लोन लेने पर ग्राहक से ब्याज के अलावा और भी कई सारे चार्ज बेंक वसूल कराती है।यह चार्ज और फ़ीस निम्न दर्शाया गया है।
जानकारी | यूको कैश | यूको शॉपर लोन योजना | यूको पेंशनर लोन |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1 % या अधिकतम ₹ 750 | लोन राशि का 1 % वक कम से कम ₹1000 रुपये | शून्य |
लेट पेमेंट पेनल्टी | लोन एग्रीमेंट के अनुसार | लोन एग्रीमेंट के अनुसार | लोन एग्रीमेंट के अनुसार |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य | शून्य | शून्य |
पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (Uco Bank Personal Loan Emi Calculator)
यूको बेंक की वेबसाईट पर uco bank personal loan emi calculator बनाया गया है।जिसकी मदद से आप अपने लोन की रकम,लोन को चुकाने की अवधि और वार्षिक ब्याज दर को डाल कर अपना महीने की किश्त यानी emi की रकम गिन सकते है।इससे आपको आइडिया लग जाएगा की आपको महीने में कितनी रकम की emi चुकानी पड़ेगी।
सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक यूको बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
UCO Bank Emi Calculator
1.पहले स्थान पर आप कितनी रकम की लोन लेना चाहते हो वो रकम लिखे।उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर 1 लाख लिखा हुआ है।
2.दुसरे स्थान पर आपको वार्षिक ब्याज दर डालना है। उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर 10 %लिखा हुआ है।
3.तीसरे स्थान पर आपको लोन की अवधि डालनी है। उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर 12 महीना लिखा हुआ है।
4.अब आप calculate पर क्लिक कीजिये।
5.calculate पर क्लिक करते ही यहाँ पर आपको अपने emi की रकम दिख जायेगी।
तो दोस्तों इस तरह आप Uco Bank Personal Loan Emi Calculator की मदद से emi calculate कर सकते हो।
व्यक्तिगत ऋण और पुनर्भुगतान विकल्पों पर कार्यकाल(Tenure on Personal Loans and repayment)
यूको बेंक में लोन लेने वाला ग्राहक अपने हिसाब से लोन चुकाने की अवधि को चुन सकता है।ये उस ग्राहक पर निर्भर करता है की वो अपनी लोन कितने समय तक चुका पायेगा।
अगर आप यूको बेंक से लोन लेते है तो आपको 1 साल से 5 साल तक लोन चुकाने का टाईम मिलता है।
ग्राहक बेंक में जाकर अपनी किश्त (EMI-Easy Equated Monthly Installments) जमा करा सकता है।या फिर बेंक की ऑटो देदक्त सिस्टम को सेट करके अपनी किश्त बेंक खाते से ओटोमेटिक कटा सकता है।
यूको बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें(uco bank personal loan online application)
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे(uco bank loan apply online)
अगर आपको Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le की जानकारी और बहोत ही कम समय में पर्सनल लोन चाहिए तो आपको uco bank online loan apply करना चाहिए।
- सबसे पहले आपको यूको बेंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- Borrow के सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
- पर्सनल लोन के पेज पर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आयेगा।जिसमे आवेदक की पर्सनल जानकारी भरनी होगी।और फॉर्म को submit करना होगा।
- अब आपका आवेदन आगे जांच के लिए भेजा जाएगा।
- अगर सभी जानकारी सही हुयी और आप लोन लेने की पात्रता रखते है तो बेंक कर्मचारी द्वारा kyc के लिए आपका संपर्क किया जाएगा।
- अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की आप सही में लोन लेने की पात्रता रखते है तो कुछ ही दिनों में आपके बेंक खाते में लोन की रकम जमा कर दी जायेगी।
तो दोस्तों आप समाज ही गए होंगे की Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le और uco bank personal loan apply online कैसे करते है।
बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन (UCO Bank Personal Loan Offline Apply)
अगर आप ओनलाईन आवेदन नहीं करना चाहते तो फिर आप यूको बेंक में ओफलाइन भी आवेदन कर सकते है।चलिए जान लेते है कैसे।
- सबसे पहले आपको यूको बेंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
- अब आपको बेंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में बात करनी होगी।वो कर्मचारी आपको लोन से जुडा सभी मार्गदर्शन देंगे।
- अब आपको बेंक द्वारा Pesonal Loan Form दिया जाएगा।फॉर्म में जो जानकारी मांगी गयी है वो सभी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजो की कोपिया जोड़कर बेंक में फॉर्म जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद बेंक के कर्मचारी आपके फॉर्म में लिखी गयी साड़ी जानकारी को जाचंगे और दस्तावेजो को वेरीफाय करेंगे।उसके बाद आपके फॉर्म को आगे भेज दिया जाएगा।
- अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की यह व्यक्ति लोन लेने की पात्रता रखता है तो फिर जल्द से जल्द आपके लोन को स्वीकृत किया जाएगा।
- लोन की स्वीकृति होने के बाद कुछ ही दिन या घंटो में आपको लोन मिल जाएगा।
- लोन की रकम आवेदक के खाते में जमा कर दी जायेगी।
यूको बेंक फॉर्म (uco bank form)
दोस्तों अगर आपको यूको बेंक के सबंधित कोई भी फॉर्म चाहिए तो
- सबसे पहले आपको यूको बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
- यहाँ पर आपको बहोत सारे फॉर्म की लिस्ट मिल जायेगी।
- जो भी फॉर्म चाहिए उस पर क्लिक करके Uco Bank Form Download कर सकते हो।
यूको बैंक कंप्लेंट नंबर(Uco Bank Complaint Number)
यदि आपको Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le सबंधित से कोई परेशानी आ रही है या फिर कोई जानकारी पुछना चाहते हो तो आप uco complaint number पर कोल करके जान सकते है।
UCO Bank Helpline Number(Customer Care) | 1800 103 0123 |
uco bank head office complaint number | सबसे पहले आपको 1800 103 0123 इस नंबर पर कोल करके कस्टमर केर से बात करनी होगी।अगर उनको सही लगता है तो आपकी बात हेड ऑफिस से करा देंगे। |
uco bank complaint online | suggestionscustomercare.calcutta@ucobank.co.in |
For ATM hotlisting & helpline | mailuco.custcare@ucobank.co.in |
E-banking related queries | hoe_banking.calcutta@ucobank.co.in |
Customer Grievances | hopgr.calcutta@ucobank.co.in |
M-banking related queries | uco.mbanking@ucobank.co.in |
तो दोस्तों आप इन सभी माध्यमो पर uco bank complaint करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
आपने क्या सिखा ? (Conclusion)
तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख यूको बैंक से लोन कैसे ले कैसा लगा।अगर आपको लगता है की इस लेख Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है।हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है Uco Personal Loan और Online Apply के बारे में,हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए।और रीडर को एक ही वेबसाईट पोस्ट में जो वो चाहता हो।उस विषय के सम्बंधित सारी जानकारी पढ़ने को मिले।इस से होगा ये की पाठक को कोई दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी।जिससे पाठक का समय बचेगा।
यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख यूको बैंक में लोन लेना है पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा।