SBI Bank Se Home Loan Kaise Le – एसबीआई होम लोन

Sbi bank se home loan kaise le: हेल्लो फ्रेंड्स क्या आप एसबीआई होम लोन लेना चाहते हो??अगर हां तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में sbi home loan के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेके आये है।जिसमे आपको sbi home loan hindi भाषा में जानने को मिलेगा।

इसके अलावा भी एसबीआई (SBI) होम लोन और होम लोनकी विशेषताएं,लाभ,कैलकुलेटर और ब्याज़ दर कितना लगेगा sbi home loan details in hindi वो सब इस लेख में आपको जानने को मिलेगा।

इस समय में हर किसी व्यक्ति को अपने खुद के घर की जरुरत होती है।इस लिए उनके मन में हमेशा ही सवाल रहता है की नया घर खरीदने या फिर नया घर बनाने के लिए Sbi se home loan kaise le in hindi?? तो दोस्तों आज हम एसबीआई होम लोन के बारे में और एसबीआई होम लोन ब्याज दर कितना लगेगा वो सब जानेंगे।

तो चलिए दोस्तों जान लेते है की एसबीआई से होम लोन कैसे ले और एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है।और उस व्यक्ति को होम लोन कितना मिल सकता है

दोस्तों आपको बता दे की आज हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से अपने घरके लिए एसबीआई होम लोन ले सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक होम लोन क्या है (sbi bank se home loan kaise le)

आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा की आखिर यह होम लोन क्या है।तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे की अगर आप अपना नया घर खरीदना चाहते हो या फिर नया घर बनाना चाहते हो तो इस पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए आप अगर कोई बेंक से लोन लेते हो तो उसे होम लोन कहा जाता है।

sbi बेंक भी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरो में एसबीआई होम लोन की ऑफर देता है.इस sbi home loan को लेकर आप अपना नया घर खरीद सकते हो।

हमने यहाँ पर एसबीआई होम लोन के बारे में डिटेल में जानकारी दी है और sbi home loan review किया है।जिसमे आपको एसबीआई होम लोन, ब्याज दर, होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, होम लोन इंटरेस्ट रेट, एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर और एसबीआई से होम लोन कैसे ले बताया है।

दोस्तों आप समज ही गए होंगे की एसबीआई होम लोन क्या है (What is sbi home loan in hindi)।चलिए अब यह भी जान लेते है की sbi home loan की विशेषताए और लाभ क्या क्या है।

एसबीआई (SBI) होम लोन: विशेषताएं और लाभ

  • एसबीआई होम लोन को पुनर्भुगतान के लिए आप 30 साल तक की अवधि चुन सकते हो।
  • एसबीआई होम लोन सबसे कम ब्याजदर@8.55 प्रतिवर्ष(सभी होम लोन रेट) से शुरू होता है।
  • यदि आप महिला आवेदक है तो आपको 0.05% की ब्याजदर में कटौती मिल सकती है।
  • भारतीय स्टेट बैंक होम लोन में बेलेंस ट्रांसफर,ओवरड्राफ्ट और टॉपअप की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • एसबीआई होम लोन का बेलेंस हर दिन री-शेड्यूल होता है।और ब्याज भी उसी तरह गिना जाता है,
  • sbi bank में विभिन्न योजनाओं sbi home loan के तहत अलग अलग योजनाये है।जिसकी मदद से ग्राहक अपने जरूरियात के हिसाब से एसबीआई (SBI) होम लोन ले सकता है,

एसबीआई होम लोन की योजनाये(types of sbi home loan)

Sbi Home Loan Types: दोस्तों हर ग्राहक की होम लोन को लेने की जरूरियात अलग अलग रहती है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए sbi bank ने अलग अलग एसबीआई होम लोन योजनाये(sbi home loan types) उपलब्ध करायी है।जिसकी मदद से ग्राहक अपने जरूरियात के हिसाब से एसबीआई होम लोन प्राप्त कर सकता है।

एसबीआई होम लोन  – महिलाओं के लिए होम लोन

  • एसबीआई होम लोन कोई भी नोकरिपेशा व्याक्ति या स्व-रोजगार व्यक्ति अपना नया घर बनाने,खरीदने या फिर पुराने घर की मरम्मत के लिए ले सकता है।
  • अगर आप महिला आवेदक है तो sbi bank ने महिलाओं के लिए होम लोन देता है। महिलाओं के लिए होम लोन में 0.05% का कम ब्याजदर बेंक लेता है।
  • महिलाओं के लिए होम लोन 2023-2024
होम लोन की रकमयोग्यता के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल तक
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)टर्म लोन नोकरीपेशा व्यक्तिओ के लिए:6.70% से स्टार्ट होता हैस्व-रोजगार व्यक्तिओ के लिए: 7.15% से स्टार्ट होता है
उम्र18 साल से 70 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कएसबीआई होम लोन ऑफर के अनुसार

SBI शौर्य होम लोन – भारतीय रक्षा कर्मियों के लिए

sbi shaurya home loan: SBI शौर्य होम लोन – भारतीय रक्षा कर्मियों के लिए और भारतीय सशस्त्र बलो के लिए बेंक विशेष रूप से ऑफर करता है।

  • एसबीआई शौर्य होम लोन में भारतीय सैनिको को कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क या पेनल्टी नहीं वसूली जाती।
  • SBI शौर्य होम लोन में भी महिलाओ दुसरे ग्राहकों की तुलना में कम ब्याजदर देना पड़ता है।
होम लोन की रकमपात्रता के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)हर एक ग्राहक के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है
उम्र18 साल से 75 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कशून्य

एसबीआई फ्लेक्सिपे होम लोन – युवा नौकरीपेशा प्रोफेशनल्स के लिए

Sbi Flexipay Home Loan: यह होम लोन नोकरी करने वाले युवा प्रोफेशनल लोगो के लिए है।

  • ज्यादा लोन की जरुरत है तो आप एसबीआई फ्लेक्सिपे होम लोन ले सकते है।
  • मोराटोरियम अवधि में ग्राहक चाहे तो सिर्फ ब्याज का भुगतान कर सकता है।
  • और कुछ सालो बाद मासिक किश्तों का भुगतान कर पायेगा।
होम लोन की रकमयोग्यता के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष) ग्राहक के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है
उम्र21 साल से 45 साल तक लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 21 साल से 70 साल की अवधि तक होम लोन को चुका सकते हो।
प्रोसेसिंग शुल्कग्राहक के लिए भिन्न हो सकता है

एसबीआई प्रविलेज होम लोन – सरकारी कर्मचारियों के लिए होम लोन

Sbi Privilege Home Loan: एसबीआई बेंक ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारियो के लिए विशेष रूप से एसबीआई प्रविलेज होम लोन लांच किया है।

होम लोन की रकमक्रेडिट स्कोर के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)हर एक ग्राहक के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है
उम्र18 साल से 75 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कशून्य

SBI रियल्टी होम लोन(Sbi Realty Loan)

sbi realty home loan: sbi realty यह लोन नया घर बनाने और प्लॉट खरीदने के लिए लिया जाता है।

  • कोई भी नोकरिपेशा व्याक्ति या स्व-रोजगार व्यक्ति अपना नया घर बनाने,प्लोट खरीदने या फिर पुराने घर की मरम्मत के लिए एसबीआई रियल्टी होम लोन ले सकता है।
  • sbi realty loan मिलाने के बाद 5 साल के अन्दर आपके नए घर का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए।
  • Sbi Realty Loan लेने के बाद ग्राहक दूसरी भी एसबीआई होम लोन ले सकता है।
होम लोन की रकम15 करोड़ रुपये तक sbi realty लोन मिल सकती है।
होम लोन को चुकाने की अवधि10 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)30 लाख लोन तक- 7।70% 30 से 75 लाख की लोन तक – 7.80%75 लाख से ज्यादा की लोन – 7.90%
उम्र18 साल से 65 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कयोग्यता अनुसार

 एसबीआई NRI होम लोन

Sbi Nri Home Loan: एसबीआई NRI होम लोन गैर निवासी भारतीय लोगो को भारत में घर बनाने के लिए इस लोन का लाभ उठा सकते है।

होम लोन की रकमक्रेडिट स्कोर के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)हर एक ग्राहक के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है
उम्र18 साल से 60 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम अनुसार

स्व-रोजगार को एसबीआई होम लोन

SBI Home Loan to Non-Salaried: यह लोन स्व-रोजगार लोगो को नया घर खरीदने,प्लोट खरीदने या फिर घर की मरम्मत करवाने के लिए इस लोन को ले सकते है।

होम लोन की रकम50 हजार रुपये से लेकर 50 करोड़ तक
होम लोन को चुकाने की अवधि30 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)क्रेडिट स्कोर के अनुसार
उम्र18 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम अनुसार

एसबीआई होम टॉप अप लोन

Sbi Home Top Up Loan: यह लोन मौजूदा एसबीआई होम लोन ग्राहकों के लिए है।

  • भारत के नोकरिपेशा व्यक्ति,स्व-रोजगार व्यक्ति या फिर किसी nri व्यक्ति ने पहले से ही एसबीआई होम लोन ले राखी है और अब उनको ज्यादा पैसो की जरुरत है तो वो sbi top up loan का फायदा उठा सकते है।
होम लोन की रकमपात्रता के अनुसार लोन मिल सकती है।
होम लोन को चुकाने की अवधि10 साल
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)20 लाख लोन तक- 7.50% 20 लाख से 1 करोड़ की लोन तक – 7.70%
उम्र18 साल से 70 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्कयोग्यता अनुसार

एसबीआई कॉर्पोरेट होम लोन

SBI Corporate Home Loan : यह होम लोन पब्लिक एंड प्राइवेट लिमिटेड कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए है।

  • यह लोन कंपनी के कर्मचारियो द्वारा कंपनी के नाम पर भी लिया जाता है।
होम लोन की रकमक्रेडिट स्कोर के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधिलोन की रकम अनुसार
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)क्रेडिट स्कोर के अनुसार
उम्र18 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क0.50 % लोन की रकम पर

SBI होम लोन बैलेंस ट्रांसफर

SBI Home Loan Balance Transfer : यह लोन सभी होम लोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

  • इस लोन को ग्राहक कोई भी दूसरी सरकारी या निजी बेंक में लोन की रकम ट्रांसफर करा सकता है।
  • महिलाओं के लिए होम लोन में ब्याजदर और प्रोसेसिंग शुल्क मी लाभ मिलता है।
होम लोन की रकमक्रेडिट स्कोर के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधियोग्यता मुजब
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)6.95%
उम्र18 से 70 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम अनुसार

SBI ब्रिज होम लोन

SBI Bridge Home Loan: यह एसबीआई होम लोन ग्राहक के शॉर्ट टर्म फंड आवश्यकताओं को कवर करने की सुविधा देता है।

  • संपत्ति के बेचने की किम्मत और ने संपत्ति के खरीदने की किम्मत में जो रुपये जोड़ने पड़ते है।इसी समस्या का समाधान के लिए आप SBI ब्रिज होम लोन ले सकते हो।
  • sbi bridge home loan लेने के लिये आवेदक भारतीय होना चाहिए,
होम लोन की रकम20 लाख रु से 2 करोड़ रु तक क्रेडिट स्कोर के अनुसार
होम लोन को चुकाने की अवधि2 साल तक
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)पहले साल के लिए 9.50% दुसरे साल के लिए 10.50%
उम्र18 से 70 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम अनुसार

एसबीआई अर्नेस्ट मनी डिपॉज़िट (EMD)

  • SBI Earnest Money Depositएडवांस बुकिंग लागत को कवर करने के लिए यह लोन लिया जाता है।
  • सरकारी आवास एजंसीया और शहरी आवास प्राधिकरण द्वारा जो घरो के निर्माण हुए है बुकिंग के पैसो के लिए यह लोन लिया जाता है।
  • कम से कम आय का कोई प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है।
होम लोन की रकम10 लाख रु से लेकर 15 लाख तक
होम लोन को चुकाने की अवधि1 साल तक
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)10.45%
उम्र18 से 70 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम का 0.50% या फिर 1000 रु

एसबीआई कॉमर्शियल रियल एस्टेट (CRE) होम लोन

  • SBI CRE (Commercial Real Estate) Home Loan– यह लोन आवासीय संपत्ति निवेशकों के लिए है।
  • आवेदक ने 3 से ज्यादा लोन ले राखी है तो उसे यह लोन नहीं मिल सकती।
  • महिला आवेदकों को इस लोन के ब्याजदर में कटौती मिलेगी।sbi bank se home loan kaise le
होम लोन की रकमपात्रता के मुजब
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)हर एक मामले में भिन्न हो सकता है।
उम्र18 से 70 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम का 0.50% या फिर 50,000 रु

एसबीआई ट्राइबल प्लस

  • SBI Tribal Plusयह होम लोन ट्राइबल / पहाड़ी इलाको में रहने वाले भारतीयों लोगो के लिए है।
  • नया घर बनाने या फिर पुराने घर की मरम्मत करने के लिए यह एसबीआई होम लोन लिया जाता है।
होम लोन की रकम10 लाख रु
होम लोन को चुकाने की अवधि15 साल तक
होम लोन का ब्याजदर(प्रतिवर्ष)7.05%
उम्र21 से 60 साल से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की रकम के अनुसार

 एसबीआई होम लोन योग्यता (SBI Home Loan Eligibility)

  • लोन का आवेदन करते ही sbi home loan के कर्मचारी आपके दस्तावेज चेक करेंगे की यह आवेदक एसबीआई होम लोन लेने की योग्यता रखता है की नहीं।
  • एसबीआई होम लोन का आवेदन करने से पहले आपको SBI Home Loan Eligibility लिस्ट जरुर पढ़नी चाहिए।जिससे आपके loan का आवेदन रिजेक्ट ना हो।
  • एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय निवासी ,nri या फिर pio होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 75 साल के बिच में होनी चाहिए।
  • एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक स्व-रोजगार या नोकरीपेशा होना चाहिए।

एसबीआई होम लोन आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों एसबीआई होम लोन लेने के लिए आपको Hdfc Home Loan Document की जरुरत पड़ेगी।जिसकी लिस्ट हमने आपके लिए बनायी है।

  •  एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवेदक 3 पासपोर्ट साइज के कलर फोटो की जरुरत पड़ेगी।
  • एसबीआई होम लोन आवेदन करने का फॉर्म और आवेदक के हस्ताक्षर
  • पहचान का प्रमाण:आधार कार्ड,वोटरकार्ड,पैन कार्ड इत्यादि कोई भी एक
  • पते का प्रमाण:वोटर कार्ड,आधार कार्ड,बिजली का बिल इत्यादि में से कोई एक

नोकरी करने वाले आवेदकों के लिए आय प्रमाण

  • पिछले 3 महीनो की सैलरी की स्लिप होनी चाहिए।
  • अगर आप इनकम टेक्स भरते है तो इसका प्रूफ होना चाहिए।
  • सैलरी अकाउंट का 6 महीने का बेंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

स्व-रोजगार आवेदकों के लिए आय का प्रमाण

  • पिछले 3 साल का CA-अटेस्टेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का रिपोर्ट दिखाना पडेगा।
  • पिछले 3 साल का अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • 3 साल का बेलेंसशिट होना चाहिए।

आपकी संपत्ति के सम्बंधित दस्तावेज

  • अगर नया घर है तो अलोटमेंट लेटर होना जरुरी है।
  • घर के अग्रीमेंट के दस्तावेज होने चाहिए।
  • संपत्ति पर कोई अतिक्रमण है की नहीं उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • एसबीआई होम लोन के लिए फॉर्म के साथ कोई प्रेसेसिंग फी है तो भरनी होगी।
  • कंस्ट्रक्शन कराना है तो प्लोट का मालिकाना दस्तावेज की जरुरत पड़ सकती है।

एसबीआई होम लोन EMI कैलकुलेटर

दोस्तों अगर आपको जानना है की एसबीआई होम लोन(sbi housing loan calculator) का महीने का emi यानी किश्त कितना आयेगा।तो फिर हमने आपके लिए sbi loan emi calculator की मदद से इस टेबल में लोन की रकम,ब्याजदर और लोन को चुकाने की अवधि के अनुसार sbi home loan interest rate calculator गिना है।

लोन की रकम ब्याजदरअलग अलग लोन अवधि के अनुसार EMI
10 साल15 साल20 साल
1 लाख7.00%₹ 1,161₹ 899₹ 775
25 लाख8.00%₹ 30,332₹ 23,891₹ 20,911
50 लाख9.00%₹ 63,338₹ 50,713₹ 44,986
1 करोड़10.00%₹ 1,32,151₹ 1,07461₹ 96,502

एसबीआई होम लोन शुल्क और प्रोसेसिंग फीस

सर्विसशुल्क
लोन प्रोसेसिंग फीसफ्री अप्रूव्ड लोन में शून्य है
रजिस्ट्रेशन फीस₹50 से लेकर ₹100 तक

एसबीआई होम लोन आवेदन कैसे करे (Loan Apply)

एसबीआई होम लोन लेने के लिए ग्राहक ओनलाईन या फिर बेंक में जाकर ओफलायीं भी आवेदन कर सकता है।चलिए दोस्तों समज लेते है कैसे होम लोन के लिए आवेदन करते है।

ओनलाईन आवेदन कैसे करे (SBI Home Loan Online Application)

  • आपको यहाँ क्लिक करके एसबीआई की ऑफिशियल साईट पर आना होगा।
  • अब वेबसाईट खुल जायेगी उसमे मेनू में SBI LOANS पर क्लिक करे।और HOME LOANS पर क्लिक करे।
  • अब आपको एसबीआई होम लोन की वेबसाईट पर री-डायरेक्ट पहुचाया जाएगा।
  • our product मेनू पर क्लिक करतेही एसबीआई होम लोन की सारी लोन का लिस्ट आपके सामने आ जाएगा।
  • आपको जो भी लोन लेना है उसे चुन कर APPLY NOW पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।उसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
  • अब SUBMIT पर क्लिक करे।
  • अब आपके आवेदन को ओनलाईन बेंक के अधिकारी चेक करेंगे।
  • यदि आप एसबीआई होम लोन लेने की eligibility रखते हो तो kyc के लिए बेंक कर्मचारी आपका संपर्क करेंगे।
  • इस के बाद आपका आवेदन आगे भेज दिया जाएगा।अगर सबकुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों में आपको एसबीआई होम लोन की रकम आपके एसबीआई बेंक खाते में जमा कर दी जायेगी।

बेंक में जाकर फॉर्म भरकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

  • आपको एसबीआई की किसी भी पास की बेंक शाखा में जाकर sbi home loan departrment में एसबीआई होम लोन के बारे में बात करनी होगी।
  • एसबीआई होम लोन के कर्मचारी आपको भारतीय स्टेट बैंक होम लोन और सभी होम लोन रेट के बारे में आपको विस्तार से समजायेंगे।
  • इसके बाद आपको sbi home loan form दिया जाएगा।
  • इस फॉर्म को पूरा भर कर सभी दस्तावेजो की कोपिया लगाकर sbi home loan form को बेंक में जमा करना होगा।
  • अब sbi home loan के कर्मचारी आपका फॉर्म,पात्रता,क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे।
  • अगर बेंक को लगता है की आप एसबीआई होम लोन लेने के काबिल हो और सभी योग्यता रखते हो तो आपका sbi home loan का form को स्वीकृत किया जाएगा।
  • और कुछ ही दिन या घंटो में आपको आपकी sbi home loan की रकम आपके बेंक खाते में जमा कर दी जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह आप ओनलाईन या फिर बेंक में जाकर एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर(sbi home loan customer care)

दोस्तों अगर आपको sbi home loan या फिर एसबीआई होम लोन ब्याज दर या कोई भी होम लोन से जुडी समस्या है तो आप sbi home loan customer care पर फोन,इमेल,sms कर सकते हो।

SBI HOME LOAN CUSTOMER CARE
sbi home loan customer care number1800 425 3800
sbi home loan toll free number  1800 11 2211 080-26599990
sbi home loan customer care email idhomeloan.complaints@sbi.co.in
sbi home loan missed call service72089 33140
sbi home loan department addressREAL ESTATE AND HOUSING BUSINESS UNIT,
STATE BANK OF INDIA, CORPORATE CENTER,
MADAME CAMA ROAD,
STATE BANK BHAVAN, NARIMAN POINT,
MUMBAI-400021, MAHARASHTRA

एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या है?

एसबीआई होम लोन का ब्याज दर 6.70% से शुरू होता है।

एसबीआई में होम लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एसबीआई होम लोन लेने के लिए पहचान का प्रमाण पते का प्रमाण आय का प्रमाण होम एग्रीमेंट दस्तावेज बैंक अकाउंट स्टेटमेंट इत्यादि दस्तावेज चाहिए।

सबसे सस्ता home loan कौन सा बैंक देता है?

सबसे सस्ता लोन आईडीएफसी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा एसबीआई बैंक इत्यादि बैंक देता है।

मकान बनाने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?

मकान बनाने के लिए आप कोई भी बैंक से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई होम लोन का इंटरेस्ट कितना है?

एसबीआई होम लोन का इंटरेस्ट रेट 6.70% है।

आपने क्या सिखा??

तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की sbi bank se home loan kaise le और एसबीआई होम लोन कैसे लिया जाता है.आपको हमारा यह आर्टिकल sbi home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये.

इस आर्टिकल एसबीआई (SBI) होम लोन की जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे.

Leave a Comment