Personal Finance को हम इस तरह समझते है की दोस्तों हम अपने जीवन में पैसे के महत्व को नहीं टाल सकते और नहीं इसे झुठला सकते है और हम ये भी जानते है की पास में पैसा होता है तो लोग भी आपको पूछते है और अगर पैसा नहीं रहे तो दोस्त यार तो छोरो रिस्तेदार और अपने भी साथ छोर देते है’
इस तरह हम पैसे के महत्व को समझ सकते है तो इससे बचने के लिए हमें क्या करना होगा की हमारे पास पैसे रहे और हमें किसी के सामने हाँथ न फैलाना पर। तो इसे नीछे कुछ पॉइंट में समझते है
- खर्च के बाद जो बचे उसे न जमा करे बल्कि जमा करने के बाद जो बचे उसमे आपने खर्च चलाने का कोसिस करे.
- जो जरुरत हो वही ख़रीदे बिना जरुरत के खरीदारी न करे.
- महीने के खर्च का बजट बनाये पेपर पर और महीने के आंत में उसे देखे कहा -कहा चूक हुई और उसे अगले महीने सुधारे.
- अपने मूल कमाई के अलावा कुछ एक्स्ट्रा या पार्ट टाइम काम करके कुछ एक्स्ट्रा कमाने का कोसिस करे.
- आपने फॅमिली को भी अपने बजट के बारे में डिटेल्स में बताये और उनको सपोर्ट करने के लिए कहे.
- छोटे से छोटे खर्च करने से पहले सोचे की क्या ये जरुरी ह?
- समाज में दिखावा से बचे , आज यही सबसे बड़ा कारण है लोग के पास पैसे ना होने का.
1. खर्च के बाद जो बचे उसे न जमा करे बल्कि जमा करने के बाद जो बचे उसमे आपने खर्च चलाने का कोसिस करे
अक्सर ये देखा जाता है की हम सब पहले आपने सरे खर्चो का हिसाब करते है और उसमे से कुछ बचता है तो उसे जमा करते है इसके कारण ये होता है की किसी -किसी महीने हम कुछ नहीं बचा पाते या फिर कुछ जमा पैसो में से भी खर्च करने का नौबत आ जाता है क्योकि हमारा फोकस जमा करने का नहीं होता बल्कि आपने खर्च पूरा करने में होता है तो इससे अच्छा ये है की हम ए फाइनल कर ले की आपने आय का एक हिंसा हमेशा जमा करना है वो हिंसा आप अपने छमता के हिसाब से चुन सकते है और वो जमा करने के बाद जो बचे उसमे आप अपना महीने का पालन बनाये वो अच्छा होगा |
2. जो जरुरत हो वही ख़रीदे बिना जरुरत के खरीदारी न करे
कितने बार ये देखा गया है की लोग जब बाजार जाते है तो घर से फाइनल करके कुछ जाते है खरीदने के लिए और बाजार में जाकर और कुछ खरीदने लगते है जो उनका तुरंत का फैसला होता है या कुछ एक निस्चित अमाउंट का सामान खरीदना है और बाजार में जाकर उससे महंगा सामान खरीद लेते है ये भी उनका तुरंत का फैसला होता है और बाद में ये फैसला उनके पैसो के प्लानिंग को ख़राब कर देता है तो ए हमें बिलुल नहीं करना तो हम सुखी रहेंगे |
3. महीने के खर्च का बजट बनाये पेपर पर और महीने के आंत में उसे देखे कहा -कहा चूक हुई और उसे अगले महीने सुधारे
जब हमारे महीने का खर्च का समय आता है तो आंख बाद करके खर्च करना नहीं सुरु करना है पहले हमें बैठ कर कागज़ कलम लेकर बढ़िया तरीके से बजट बनाना है फिर उसे आपने घर में डिसकस करना है की कुछ छूट तो नहीं गया फिर उसका शॉपिंग करना है और कटना पैसा लगा उस बह लिखना है बाद में महीने के अंत में ये भी देखना है की क्या जो हम प्लानिंग किये थे उतना ही खर्च हुआ या अधिक खर्च हुआ है अगर आपका खर्च बजट से ज्यादा खर्च हुआ है तो उसे चेक करे और अगले महीने की बजट में सुधर करे ये बहुत काम आता है |
4. अपने मूल कमाई के अलावा कुछ एक्स्ट्रा या पार्ट टाइम काम करके कुछ एक्स्ट्रा कमाने का कोसिस करे
हर घर में एक कमाने वाला ब्यक्ति होता है जो पैसा कमा कर लाता है कर उससे सारे खर्च और सेविंग होता है मगर अक्सर हमें ८ से १० घंटे काम करना होता है लेकिन बाकि जो समय हमारे पास बचता है उसे कही कुछ एक्स्ट्रा कमाने में प्रयोग करना चाहिए जिससे आपका मन भी लगेगा और कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी घर में आएगा जिससे आप अपना खर्च और अच्छे से चला सकते है और अपना सेविंग भी बढ़ा सकते है |
5. आपने फॅमिली को भी अपने बजट के बारे में डिटेल्स में बताये और उनको सपोर्ट करने के लिए कहे
कितने बार ये देखने मिलता है की हम कितना कमाते है और कहा-कहा खर्च करते है इसका डिटेल्स अपने घर वालो को नहीं बताते है इससे ये नुकसान ये होता है की घर वाले आपका सही अंदाजा नहीं लगा पाते और आपक आये से ज्यादा खर्च आकर देते है अनजाने में और आपको परेशान होना परता है और आपके पैसो की प्लानिंग ख़राब हो जाती है जो आगे चल कर और ख़राब होती जाती है तो आप की कटनी आय है ये आपने परिवार के साथ जरूर शेयर करे और अपने फॅमिली को बोले की इतने पैसो में एडजस्ट कर के चले और आपको सपोर्ट करे जिससे आपके पैसो का प्लानिंग अच्छा से हो पायेगा |
6. छोटे से छोटे खर्च करने से पहले सोचे की क्या ये जरुरी ह?
आएसा अक्सर देखने को मिलता है की हम 100-200 खर्च करने में नहीं सोचते है और ये सोचते है की 100-200 तो ही है इससे क्या फर्क पड़ेगा लेकिन ये आदत धीरे – धीरे आपके पैसो की प्लानिंग को ख़राब कर देता है और आपको पसताना परता है जो सह नहीं है इससे छोटे से छोटे खर्च करने से पहले सोचे की क्या ये जरुरी है आपके लिए |
7. समाज में दिखावा से बचे , आज यही सबसे बड़ा कारण है लोग के पास पैसे ना होने का
सबसे अंत में पर सबसे बड़ी बात की ९०% लोग का पैसे से लेकर अगर दिकत होती है उसका सबसे बड़ा कारण है की हम दिखावा बहुत करते है हम समाज को दिखते है और अपने औकात से ज्यादा खर्च कर देते है जैसे को शादी में जन्मदिन कोई गाड़ी खरीदने में या कपड़े ख़रीदे में और भी बहुत सी चीज है जो हम दिखने के चक्कर में अपने आप को कर्ज में फसा लेते है तो इससे सबसे पहले बचना चाहिए जितना हो सके।