पैसे बचाने के सबसे कारगर उपाय | पैसे ही पसे होंगे | Money Saving Tips

Money Saving Tips: हम जब नए नए जॉब में आते है या को बिज़नेस करते है तो हम पैसो का वैल्यू उतना नहीं समझते जितना समझाना चाहिए और अपने छोटे आदतों के कारन भविस्य में पैसो के किलत से जूझते रहते है और परेशां होते रहते है।

Money Saving Tips

अगर थोड़ा ध्यान दिया जाये तो हम अपने कुछ आदतों में बदलाव के साथ पुरे जीवन में कभी पैसो के किलत से नहीं जूझना पड़ेगा , तो इसके लिए कुछ टिप्स है जो निचे दिया हुआ है।

बचत करने के बाद खर्च करें

हम पहले खर्च करते है और अगर कुछ बचता है तो उसे जमा करते है और अगर नहीं बचता तो हमारा सेविंग नहीं होता लेकिन अगर हम पैसा बचाना चाहते है तो सबसे पहले अपने कमाई का कुछ हिंसा बचत कर ले जो २० % के आस-पास होना चाहिए उसके बाद बच पैसो से अपना काम करना चाहिए जो भी खर्च हो उसे पूरा करना चाहिए।

बैंक खातों की जाँच करते रहे

हममें एक छोटी सी गलती ये भी करते है की हम अपने बैंक खातों में लगने वाली छोटी – छोटी शुल्क को चेक नहीं करते हम ये समझते है की छोटी – छोटी शुल्क है क्या फर्क परता है लेकिन आप अपने सरे एकाउंट्स के शुल्क को जोड़ेंगे तो एक ठीक-ठाक अमाउंट बन जाता है अगर कोई शुल्क लग गया तो बैंक से बोले उसे वापस करने के लिए।

जोखिम का कवर

हम थोड़े-थोड़े करके पैसो को जमा करते है लेकिन अगर परिवार में कोई बीमार पर जाता है हॉस्पिटल में इलाज करवाना परता है तो सरो जमा पूंजी कब ख़त्म हो जाता है पता नहीं चलता वैसे ही अगर घर में कमाने वाला ब्यक्ति है और उसका किस करना वास् मिर्त्यु हो जाती है तो उनका आश्रितों का बारे बुरा हल हो जाता है।

इसके लिए सबसे पहले हमें बिमारिओ के लिए हेल्थ पालिसी और डेथ कवर करने के लिए टर्म प्लान जरूर लेनी चाहिए जिसका प्रीमियम भी कुछ ज्यादा नहीं होता हम अपने हिसब से ले सकते ह।

क्रेडिट कार्ड का पूरा भुकतान

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा भुकतान नहीं कर रहे और सिर्फ न्यूनतम अमाउंट ही पाय कर रहे तो बहुत ही गलत कर रहे है क्योकि क्रेडिट कार्ड वाले बकाया राशि पर ४० % वार्षिक तक ब्याज लेते है जो आपके बजट को हिला कर रख देगा
तो क्रेडिट कार्ड का पुर भुकतान करे।

होम लोन का जल्दी निपटारा

अगर आप होम लोन ले रखे है तो उसका प्रीपेमेंट जायदा से ज्यादा करे जिससे ब्याज का बोझ काम होगा और आप आराम से जल्द से जल्द होम लोन को चूका पाएंगे और इसका कितना मैजिकल फायदा होता है तो इसको पूरा डिटेल्स के साथ यहाँ देखे

डिजिटल हो जाओ

आपको जहां तक ​​संभव हो, खरीदारी करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए । बेसक चाहे वो खरीदारी आपके घर का सामान हो या इन्शुरन्स हो आपको ऑनलाइन ही लेना चाहिए जिससे आपका पैसा २५% तक हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा सर्च करके खरीदारी करनी पड़ेगी की कहा सस्ता मिल रहा है।

बचत जल्दी शुरू करें

आपको जीवन में जितनी जल्दी हो सके बचत आरम्भ कर दे उससे आपको ज्यादा लाभ होगा.

Leave a Comment