ल्लो दोस्तों क्या हाल चाल?? क्या आपको पता है कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन क्या है और kotak mahindra bank se personal loan kaise le तो दोस्तों इस आर्टिकल मे मैं आपको kotak mahindra bank loan details के बारे में विस्तार से बताउंगा।
बहोत सारे लोगो का अक्सर यह सवाल होता है की कोई भी व्यक्ति kotak mahindra bank se loan kaise le?? तो फिर यह जानना जरुरी हो जाता है की जो वो व्याक्ति यानी आवेदक लोंन लेना चाहता है उसे मिलने वाली पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकारी हो।
इस आर्टिकल के द्वारा हमारी यही कोशिश रहती है की हमारे पाठको कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन और कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले सम्बंधित जानकारी अपनी राजभाषा हिंदी में पढ़ ने को मिले।
दोस्तों आपको बता दू की इस आर्टिकल में जांनेंगे की आखिर यह पर्सनल लोन क्या है और kotak mahindra bank se personal loan kaise le और साथ ही साथ यह भी जानेंगे की कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है??अगर आप eligible है तो फिर कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी और कोटक महिंद्रा बैंक से कितने रुपये तक का लोन मिलेगा।
अगर कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन मिल भी गया तो फिर मिले हुए लोन को चुकाने पर हमें कितना ब्याजदर चुकाना होगा।और पर्सनल लोन चुकाने के लिए हमें कितना समय मिलेगा।यह सभी जानकारी को हमन इस आर्टिकल Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le में लिखा है।जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कही और साईट पर पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी।तो चलिए दोस्तों इस जानकारी से भरपूर लेख को पढ़ते है। इस लेख में वो सभी जानकारी दी गयी है जो आवेदक की बड़े काम की है।
पर्सनल लोन क्या है (What is Personal loan in Hindi)
सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह पर्सनल लोन क्या है।तो दोस्तों कोई व्यक्ति निजी खर्चो के लिए बेंक से लोन लेता है तो इस लोन को पर्सनल लोन कहा जाता है।
इस भागदोड भरी जिंदगी में हर कोई व्याक्ति को किसी भी समय पर पैसो की सख्त जरुरत पड़ती है।उस समय पैसो की कमी को पूरा करने के लिए वो व्यक्ति बेंक से लोन लेता है।उसे पर्सनल लोन कहते है।कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन आपको कम ब्याज पर पर्सनल लोन का ऑफर देता है।कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले उसकी जानकारी लेख में विस्तार लिखी गयी है।
दोस्तों क्या आपको भी personal loan की सख्त जरुरत है।क्या आपके घर में किसी की शादी के लिए पैसो की जरूरत है या फिर आपको कही छुट्टिया मनाने कही वेकेशन पे जाना हो।और भी कई सारे निजी खर्चो को पूरा करने के लिए आप किसी bank loan की तलाश में हो??तो फिर आपकी पैसो की तलाश कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेकर पूरी हो सकती है।
कुल मिलाकर हम यह कह सकते है की आप अपने निजी खर्चो के लिए कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ले सकते हो।कोटक बेंक से लोन 10.25% से शुरू होता है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं (Features of Personal Loan)
- कोई भी पात्रता रखने वाला भारतीय व्यक्ति कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ले सकता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक से आपको 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
- कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई गेरंटर की जरुरत नहीं पड़ती।
- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन एक बार लेने के बाद आप 1 साल से लेकर 5 साल तक का सुविधाजनक किश्तों में ऋण का भुगतान कर पायेंगे।
- कोटक बेंक आपको बहोत ही कम ब्याजदरो पर पर्सनल लोन की ऑफर करता है।
- kotak mahindra bank से आपको बहोत ही कम दस्तावेजो पर आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के फायदे(Benefits of Personal Loan)
- तत्काल आने वाले खर्चो को पूरा करने के लिए कोटक बैंक पर्सनल लोन सबसे विस्वसनीय तरिका है। कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के बहोत सारे फायदे है।जैसे की ग्राहक कोटक बैंक पर्सनल लोन को चुकाने की अवधि खुद चुन सकता है।आपको बता दे की ग्राहक खुद से 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि चुन सकता है।
- अगर आपने बहोत सारी लोन ले रखी हो या फिर आपने टाईम पे किश्त न चुकाई हो तो आपका kotak mahindra bank personal loan cibil score कम हो चुका होगा।इस समस्या का समाधान के लिये आप कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ले कर।इस लोन का emi समयसर चुकाने पर आपका kotak mahindra bank personal loan cibil score अच्छा हो जाएगा।
- यदि आपकी कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन का आवेदन कोटक बैंक पर्सनल लोन की तरफ से मंजूर हो जाता है तो आपके लोन की रकम सिर्फ 3 मिनिट में ही आपके कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में जमा कर दी जाती है।
- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की आवेदन की स्थिति या फिर कोई भी kotak bank loan details सम्बंधित जानकारी अगर ग्राहक को चाहिए तो kotak mahindra bank customer care को आप 24×7 कलाक कभी भी कोल करके पूछ सकते है।
- कोटक महिंद्रा बैंक में आप दूसरी जगह से लोन लेकर personal loan balance transfer to kotak का उपयोग कर सकते है।यह सिस्टम का यूज करने से आपका kotak personal loan interest rate कम हो जाएगा।
दोस्तों यह भी जान ले की ऊपर लिखे हुए फायदे तभी मिलेंगे जब ग्राहक के कोटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन को कोटक बैंक की तरफ से स्वीकृति मिलेगी।
पर्सनल लोन पात्रता(Kotak mahindra Bank Personal Loan Eligibility)
कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कोटक बैंक की तरफ से कुछ पात्रता रखी गयी है।जो इस तरह है।
- लोन लेने वाले ग्राहक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष होनी चाहिए।
- कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक multinational corporation(MNC) या फिर कोई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में सक्रीय कर्मचारी होना चाहिए।
- कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक का वेतन 20,000|- रुपये प्रति मास होना चाहिए।
- आवेदक की पढाई कम से कम स्नातक की होनी चाहिए।
- आवेदक जो शहर में रहता है उस शहर का सक्रीय निवासी होना चाहिए।
- कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का नोकरी का कार्य अनुभव कम से कम 1 साल होना चाहिए।
- अगर आप में ऊपर लिखी हुयी Kotak mahindra Bank Personal Loan Eligibility है तो आपको कोटक बैंक पर्सनल लोन मील जायेगी।
पर्सनल लोन की ब्याज दर(Kotak Personal Loan Interest Rate)
दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर आपको 10.5% से 16.99% प्रति वर्ष का ब्याज दर देना पड़ सकता है।
दोस्तों आपको यह भी जानना जरुरी है की आवेदक की मासिक वेतन और उसका सिबिल स्कोर,लोन कितनी रकम की लेनी है और लोन को चुकाने की अवधि को देखकर Kotak Personal Loan Interest Rate लगाया जाता है।अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के पुराने ग्राहक हो तो Kotak Personal Loan Interest Rate में थोड़ी राहत मिल सकती है।
पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Documents Required For Personal Loan In Kotak Mahindra Bank)
kotak mahindra bank personal loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कोटक महिन्द्रा बेंक के नए ग्राहक और पुराने ग्राहक के लिए अलग अलग हो सकते है।
नौकरी करने वाले आवेदकों के लिए(Documents Required For Personal Loan In Kotak Mahindra Bank):
kyc के लियी निम्न दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी।
फोटो | आवेदक के दो या 3 कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
पहचान प्रमाण | आधार कार्ड,ड्राइविंग लायसंस,वोटर कार्ड,पासपोर्ट, पैन कार्ड, इत्यादि |
निवास का प्रमाण | बिजली का बिल,टेलीफोन का बिल,बेंक के खाते का स्टेटमेंट,राशन कार्ड, आधारकार्ड,पासपोर्ट इत्यादि |
आय प्रमाण | 3 महीनो की सैलरी स्लिप, 3 महीनो का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस(Personal Loan Fees & Charges)
Service | Fees & Charges |
ब्याज दर | 10.5% से 16.99% प्रति वर्ष |
लोन प्रोसेसिंग चार्ज | 2.5% लोन रकम पर + GST |
Cibil Report Charge | 50 Rs + GST |
NOC सर्टिफिकेट | 500 Rs + GST |
पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Emi Calculator)
दोस्तों Kotak Mahindra Bank ने आपके लिए Personal Loan Calculator बनाया है।
कोटक महिन्द्रा बेंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर Kotak Personal Loan Emi Calculator दिया गया है। emi calculator में आप अपनी लोन की रकम और लोन को चुकाने की किश्त की अवधि के अनुसार अपना emi calculate कर सकते है।
सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Kotak Mahindra Bank की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- पहले स्थान पर आपको कोटक बैंक पर्सनल लोन की रकम डालनी है।उदाहरण के लिए मैंने 2 लाख डाला है।
- दुसरे स्थान पर आपको kotak personal loan interest rate डालना है। उदाहरण के लिए मैंने 10.5 % डाला है।
- तीसरे स्थान पर आप लोन कितने साल के लिए ले रहे है वो डालना है। उदाहरण के लिए मैंने 3 साल डाला है।
- सब kotak bank loan details डालने के बाद यहाँ पर आपका emi की रकम दिख जायेगी।मेरा emi 6500 रुपये दिखा रहा है।
तो दोस्तों इस तरह आप बड़े आसानी से Kotak Mahindra Bank Personal Loan Emi Calculator की मदद से personal loan emi calculate कर सकते हो।
व्यक्तिगत ऋण और पुनर्भुगतान विकल्पों पर कार्यकाल (Tenure on Personal Loans and repayment)
Kotak Mahindra Bank Personal Loan लेने वाला ग्राहक अपने हिसाब से लोन चुकाने की अवधि चुन सकता है जिसमे वो 1 साल से 5 साल की कोई भी अनुकूल अवधि चुन सकता है।
दोस्तों ग्राहक अपनी पर्सनल लोन को महीने के किश्त में या फिर 6 या 12 महीनो की किश्त में (EMI-Easy Equated Monthly Installments) भुगतान कर सकता है।
ग्राहक अपनी emi की राशि को गिनना चाहता है तो फिर आप Kotak Mahindra Bank Personal Loan Emi Calculator का इस्तमाल कर सकते हो।दोस्तों आपको बता दे की यह किश्त दर महीने चुकानी पड़ती है।
emi चुकाने के लिए आप या तो Kotak Mahindra Bank में जाकर emi जमा कर सकते है या फिर पोस्ट डेटेड चेक दे सकते है।या फिर सबसे आसान Automatic emi deduction की तारीख बेंक में फिक्स करा सकते है।जिससे होगा यु की चुनी हुयी तारीख पर आपके खाते से ओटोमेटिक emi का भुगतान हो जाएगा
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें (Kotak Bank Personal Loan Online Apply)
कोटक बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है।और अगर आपके पास कोटक बैंक के नियमो के अनुसार पात्रता और दस्तावेज है तो आपको Instant Personal Loan मिल जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (kotak bank personal loan online apply)
अगर आपको बहोत ही कम समय में पर्सनल लोन चाहिए तो सबसे सरल रास्ता है कोटक mahindra बेंक में ओनलाइन आवेदन करना।अगर आपको नहीं पता के ओनलाईन आवेदन कैसे करते है??तो फिर हम आपको सरल पक्रिया में बताएँगे की kotak mahindra bank se personal loan kaise le
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके कोटक महिन्द्रा बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
- वेबसाईट में explore product नाम के मेनू में Loan के सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने personal loan का पेज खुल जाएगा।वहा पर Apply Now पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।फॉर्म में आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।जैसे की मोबाइल नंबर,इमेल आईडी,नाम,पता इत्यादी।
- अब आपके सामने लोन की रकम आ जाएगी।जिसमे आप अपने हिसाब से कितनी लोन लेनी है वो चुन सकते है।सबकुछ जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
- बेंक के कर्मचारी full kyc के लिए आपका संपर्क करेंगे।
- kyc हो जाने के बाद अगर सबकुछ सही रहा तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन मिल सकती है।
बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन (Kotak Bank Personal Loan Apply)
अगर आपको पर्सनल लोन लेने के लिए ओनलाईन आवेदन नहीं करना चाहते है तो चिंता की कोई बात नहीं है।आप बेंक में जाकर ओफलाइन भी कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।चलिए जान लेते है कैसे।
- सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की कोई भी नजदीकी शाखा में जाना होगा ।
- बेंक में जाकर बेंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में बात करनी होगी।वो आपको पर्सनल लोन के बारे में उचित मार्गदर्शन देंगे।
- आपको बेंक की तरफ से कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन का फॉर्म दिया जाएगा।
- फॉर्म में जो जानकारी मांगी है वो सब भरनी होगी।फॉर्म के साथ दस्तावेज की कोपिया जोड़कर फॉर्म बेंक में जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए उचित ठहरते है तो आपको थोड़े ही दिनों में लोन मिल जाएगा।और लोन की राशि आपके कोटक महिन्द्रा बेंक खाते में जमा कर दी जायेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर(kotak personal loan customer care)
kotak mahindra complaint email
अगर आपको कोटक महिन्द्रा बेंक को email के जरिये संपर्क करना है तो यहाँ क्लिक करे
kotak bank complaint number
1860 266 2666
kotak mahindra complaint number
Bank and Credit Card related: 1860 266 2666* (Operational 24
सर्विस | हेल्पलाइन नंबर |
पर्सनल लोन सम्बंधित पूछताछ | 1860 266 2666 |
UAE | 80001830148 |
HONG KONG | 00180044990000 |
AUSTRALIA | 001180044990000 |
USA | 1855-3656767 |
SINGAPORE | +658001013054 |
CANADA | 18557684020 |
United Kingdom | 0080044990000 |
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर आप कोटक महिंद्रा बैंक की किसी नजदीकी शाखा में जाकर थी फॉर्म भर कर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोटक बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?
कोटक बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको कोटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर नेट बैंकिंग में लॉग इन करके पर्सनल लोन स्टेटस जान सकते हैं या फिर किसी भी नजदीकी कोटक बैंक की शाखा में जाकर लोन नंबर देकर पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कोटक बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें
1860 266 2666
आपने क्या सिखा ??
तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसा लगा।अगर आपको लगता है की इस लेख kotak mahindra bank se personal loan kaise le में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है।हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है kotak bank se loan kaise le और Online Apply के बारे में,हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए।
यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख Kotak Bank Loan Details पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook,Whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा।