क्या आपको पता है आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन क्या है और Icici Bank Personal Loan Kaise Le?? आईसीआईसीआई बैंक आपको इमरजेंसी में आने वाले खर्चो मैं मदद करता है जैसे कि आपके घर में कोई शादी है तो उसके खर्चे, हॉस्पिटल के खर्चे अगर आपको कहीं छुट्टी मैं घूमना जाना है तो फिर आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन आपके लिए बिल्कुल सही है।
इसके अलावा भी घर का फर्निशिंग करने के लिए अगर आपके कुछ पर्सनल गोल्स है तो उसको पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन के रूप में एक सही समाधान देता है।
हर व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी पैसों की व्यक्तिगत जरूरत पड़ती है। की जरूरतों को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक आपको 2500000 रुपए तक का लोन देती है। और लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी आसान है जिससे ग्राहक को लोन लेने का एक अच्छा अनुभव मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक आपको सिर्फ 3 सेकंड में पर्सनल लोन देने का दावा करती है।
बहोत सारे लोगो के मन में अक्सर यह सवाल होता है की Icici Bank Personal Loan Kaise Le?? आईसीआईसीआई बेंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा(ICICI Bank Personal loan kaise milega) और भी कई सवालों को जानने के लिए हमारा यह लेख आपको पूरा पढ़ना होगा।
पर्सनल लोन क्या है (What is ICICI Bank Personal loan in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की आखिर यह पर्सनल लोन क्या है?? Personal loan कैसे लेते है और Icici Bank Personal Loan Kaise Le।आपको बता दे की कोई व्यक्ति अगर अपने निजी खर्चो को पूरा करने के लिए बेंक लोन लेता है तो उसे पर्सनल लोन(Personal Loan) कहा जाता है।
क्या आपको अपनी या फेमिली में से किसी और की शादी के लिए पैसो की जरुरत है,या फिर आपको कही घुमने जाना हो,हॉस्पिटल का बिल भरना हो तो फिर आप इन सभी जरूरियातो को पूरा करने के लिए Personal loan ले सकते है।
दोस्तों संक्षिप्त में हम यह कह सकते है की पैसो की तत्काल जरुरत पड़ने पर आप Instant Personal Loan ले सकते है।और अच्छी बात यह है की इन ली हुयी लोन को आपको एकसाथ नहीं भरना होता बलकी कई महीनो के आसान किश्तों में भरनी होती है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं (Features of Personal Loan)
- पर्सनल लोन लेने के बाद अगर आप अपने लोन की किश्त समयसर चुकाते हो तो आपका क्रेडिट स्कोर बहेतर हो जाता है।अगर एकबार क्रेडिट स्कोर बहेतर हुया तो आपको भविष्यमें अगर पैसो की जरुरत पड़ती है तो बड़ी आसानी से Bank Loan मिल जाएगा।
- लोन लेने के लिए ग्राहक को कोई गेरंटर की कोई जरूरत नहीं रहती।
- बहोत ही आकर्षक ब्याज दर में लोन मिल जाती है।
- आईसीआईसीआई बेंक से कोई भी पात्रता रखने वाला व्यक्ति लोन ले सकता है।
- दूसरे बेंको के मुकाबले लोन की प्रक्रिया काफी तेजी से होती है।कुछ घंटे या दिनों में आपको पर्सनल लोन मिल जाती है।
- आईसीआईसीआई बेंक लोन लेने के लिए सबसे कम दस्तावेजो की मांग करती है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के फायदे (Benefits of Personal Loan)
- अपने तत्काल आने वाले खर्चो को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई पर्सनल लोन एक विस्वसनीय तरिका है इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के काफी लाभ भी है जो आपको जरुर जानने चाहिए।आईसीआईसीआई bank आपको लोन की किश्त चुकाने की अवधि ग्राहक खुद चुन सकता है।ग्राहक 12 महीनो से लेकर 72 महीने तक की अवधि पसंद कर सकता है।
- अगर आपकी लोन bank की लोन की प्रक्रिया में स्वीकृत हो जाती है तो फिर आपको मात्र 3 सेकण्ड में ही लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जाती है।
- आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेंने के लिए आपको दुसरे किसी बेंको के मुकाबले सबसे कम डोक्युमेन्ट्स देने की जरुरत पड़ती है।
- आईसीआईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन के आवेदन की स्थिति जानने के लिए 24×7 कलाक हेल्प करने की सुविधा देती है।
- icici bank se personal loan लेने के लिए आपको कोई गेरंटर या कोई कीमती चीज गिरवी रखने की जरुरत नहीं रहती।
- icici bank personal loan में ब्याज दर फिक्स होता है जो लोन की अवधि के दौरान एकसमान रहता है।
- दोस्तों आपको बता दे की ऊपर लिखे हुए सभी लाभ तभी मिलते है जब आपकी आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के आवेदन को स्वीकृति मिलती है।
पर्सनल लोन के प्रकार (Types Of Pesonal Loan)
हॉलिडे लोन (ICICI Bank Holiday Loan)
अगर आपको या अपनी फेमिली में किसीको कही घुमाने जाना हो तो इस खर्चे को पूरा करने के लिए आप Icici Bank Personal Loan ले सकते है।छुट्टिया मानाने के लिए आप फोरेन में किसी फेवरेट जगह पर जाना चाहते हो तो आपकी फ्लाईट की टिकिट,होटल में ठहरनेका खर्च और खरीददारी के सभी बिल भरने के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ले और टेंशन को साइड में रखकर वेकेशन का भरपूर लाभ उठाये।
शादी के लिए लोन (ICICI Bank Wedding Loan)
दोस्तों सब जानते ही है की शादी में बहोत सारे खर्चे होते है जैसे की फंक्शन का आयोजन करना,खाने का आयोजन करना,मंडप और डेकोरेशन का कर्चा,नयी जवेरात का खर्च,नए कपडे का खर्च इसके अलावा भी बहोत सारे खर्चे होते है।इन सभी खर्चो को पूरा करने के लिए आप icici bank se personal loan ले सकते है।और बड़े आराम से शादी का खर्च निकाल सकते है।
टॉप अप लोन (ICICI Bank Top up Loan)
अगर आपने पहले से ही किसी लोन लिया हुया है लेकिन फिर भी आपको थोड़े और पैसो की जरुरत है तो उस चालु लोन के साथ आप टॉप अप लोन ले सकते है। टॉप अप लोन लेने से आपका खर्चा भी निकल जाएगा और कोई दूसरी लोन लेने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
होम फर्निशिंग (Home Renovation Loan)
अगर घर ज्यादा पुराना हो जाए तो फिर हमें घर के फर्निशिंग के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है।इस जरुरत को पूरा करने के लिए आप आईसीआईसीआई बेंक पर्सनल लोन लेकर घर का नवीनीकरण,फर्निशिंग,फर्नीचर और और कई सारे खर्च कर सकते हो।
फ्रेशर फंडिंग(Fresher Funding Loan)
अगर आपने अभी अभी जॉब शुरू किया है और पहली सैलरी भी नहीं आई है और पैसो की जरुरत पड़ी हुयी है तो फिर आप आईसीआईसीआई bank से फ्रेशर फंडिंग लोन ले सकते है।इसमे आपको 1।50 लाख तक की लोन मिल सकती है।
पर्सनल लोन पात्रता (ICICI Personal Loan Eligibility)
Icici Bank Personal Loan Kaise Le यह सवाल जरुर होगा आपके मन में तो फिर आईसीआईसीआई बेंक ग्राहकों की लोन को सुलभ बनाने के लिए सबसे कम मापदंड और पात्रता रखती है। जिससे ग्राहक को बड़ी आसानी से लोन मिल सके। आईसीआईसीआई बेंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता साबित करनी होगी
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए(For salaried employees)
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 23 साल होनी चाहिए।और ज्यादा से ज्यादा आयु 58 साल के अन्दर होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले ग्राहक का मासिक वेतन कम से कम 30 हजार रुपये होना चाहिए।
- बेंक की तरफ से लोन लेने वाले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी देखा जाता है।अगर उसने पहले कभी लोन ली है की नहीं वो सब लोन की हिस्टरी देखते है।
- उपरोक्त सभी पॉइंट में आप पात्रता रखते है तो आपको लोन मिल जाएगा।
पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Documents Required for Personal Loan)
- आईसीआईसीआई बेंक पर्सनल लोन आवेदन पत्र में आपकाकलर पासपोर्ट साइज का फोटोऔर हस्ताक्षर होने चाहिए।
- KYC के लिए
1.पहचान पत्र(वोटर कार्ड,आधार कार्ड,पान कार्ड,ड्राइविंग लायसंस मैं से कोई एक पहचान पत्र)
2.पते का प्रमाण (वोटर कार्ड,आधार कार्ड,,टेलीफोन बिल,बिजली का बिल,क्रेडिट कार्ड मैं से कोई एक पते का प्रमाण पत्र चाहिए)
3.आयु का प्रमाण (आधार कार्ड,पान कार्ड,वोटर मैं से कोई एक आयु का प्रमाण पत्र)
- 3 महीने का bank statment जिसमे आपकी जॉब का वेतन जमा होता होता हो।
- अपने जॉब के वेतनकी सेलेरी की स्लिप जमा करानी होगी।
पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस(Personal Loan Fees & Charges)
आईसीआईसीआई बेंक ग्राहक को लोन को चुकाने का समय 1 से 6 साल तक देता है।बेंक आपसे लोन पर ब्याज तो वसूल करती है।इसके अलावा भी लोन लेते समय आपसे दुसरे कई सारे चार्ज वसूल करती है।जिसके बारे में हर ग्राहक को जानना जरुरी है।
शुल्क का नाम | कितना शुल्क लगेगा |
लोन प्रोसेसिंग चार्ज | लोन की रकम 2.50% तक और GST |
प्रीपेमेंट/फॉरक्लोजर शुल्क | लोन की बाकी रकम पर 5% |
देर से किश्त की भुगतान पर अतिरिक्त ब्याज लगेगा | 24% प्रति वर्ष ब्याज लगेगा |
रीपेमेंट मोड़ स्वेप शुल्क | ₹500/- प्रति लेनदेन प्लस जीएसटी |
ऋण रद्दीकरण शुल्क | ₹ 3000/- प्लस जीएसटी |
ईएमआई बाउंस शुल्क | ₹400/- प्रति बाउंस प्लस जीएसटी |
ओटो डेबिट बाउंस शुल्क | ₹50 |
पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (ICICI personal loan emi calculator)
आईसीआईसीआई Bank की वेबसाईट पर EMI Calculator Tool दिया गया है।यह एक free का टूल है जिसकी मदद से आप आप अपने लोन चुकाने की अवधि के हिसाब से अपना EMI Calculate कर सकते हो।
ICICI Personal Loan Calculator से हप्ते की रकम कैसे निकाले
दोस्तों ICICI Bank ने आपके लिए Personal Loan Calculator बनाया है।
सबसे पहले आपको निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आईसीआईसीआई बेंक की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
1.पहले स्थान पर आपको अपने लोन की रकम डालनी है।जैसे की में दो लाख की loan लेना चाहता हु तो आप उस स्थान पर 200000 लिखेंगे।
2.दुसरे स्थान पर आपको ब्याज दर डालना है जैसे की 10.5%
3.तीसरे स्थान पर आपको लोन की अवधि डालनी है जैसे की 12 महीने
4.उस स्थान पर आपको emi की रकम दिख जायेगी की आपको हर महीने कितनी किश्त चुकानी होगी।
व्यक्तिगत ऋण और पुनर्भुगतान विकल्पों पर कार्यकाल(Tenure on Personal Loans and repayment)
लोन लेने वाला ग्राहक लोन चुकाने के लिए 1 साल से 6 साल तक का कार्यकाल अपने हिसाब से चुन सकता है।लोन चुकाने के लिए कोई दुसरे गेरंटर जरुरत नहीं पड़ती।
आप अपनी लोन को महीने के किश्त में या फिर 6 या 12 महीने की किश्त में (EMI-Easy Equated Monthly Installments) चुका सकते हो।आप अपनी emi की राशि को गिनना चाहते हो तो फिर आप Emi Calculator का इस्तमाल कर सकते हो।यह किश्त दर महीने देनी पड़ती है।
किश्त चुकाने के लिए आप या तो बेंक में जाकर किश्त जमा कर सकते है या फिर सबसे सरल ऑटोमेटिक किश्त की तारीख बेंक में फिक्स करा सकते है जिसकी मदद से आपकी emi सही तारीख को बेंक खाते में से अपने आप कट जायेगी।या फिर पोस्ट डेटेड cheque दे सकते हो।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें(icici bank personal loan apply online)
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही सरल है।और अगर आपके पास बैंक के नियम अनुसार पात्रता और दस्तावेज है तो आपको Instant Personal Loan मिल सकता है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (icici bank personal loan online apply)
अगर आपको Icici Bank Personal Loan Kaise Le की जानकारी और जल्द से जल्द लोन चाहिए तो आपको तुरंत ही ओनलाईन आवेदन करना चाहिए।
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल साइट पर आना होगा
- loan के सेक्शन सिलेक्ट करके personal loan पर क्लिक करना होगा।
- वहा पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ पर आपको एक फॉर्म भरना होगा।जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
- अगर आपकी पात्रता सिद्ध होती है तो आपका आवेदन आगे भेज दिया जाएगा।
- अगर बेंक को लगेगा की आप लोन लेने के लिए पात्रता रखते है तो आपको जल्द से जल्द लोन मिल जायेगी।
बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन (ICICI Bank Personal Loan Offline Apply)
अगर आपको ओनलाईन आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप पर्सनल लोन के लिए ओफलाइन भी आवेदन कर सकते है।।कैसे?? चलिए हम आपको बताते है कैसे।
- सबसे पहले आपको आपके नजदीकी आईसीआईसीआई बेंक की शाखा में जाना होगा।
- लोन के लिए आपको बेंक के कर्मचारी से बात करनी होगी।वो आपको लोन से जुदा मार्गदर्शन देंगे।
- फिर आपको बेंक द्वारा Personal loan foam दिया जाएगा।फोम मी आपको आपकी साड़ी जानकारी भरनी होगी।
- फोम भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे हुए सभी दस्तावेजो की कोपि को जोड़ना होगा।और फॉर्म बेंक में जमा करना होगा।
- बेंक आपके फॉर्म की जानकारी को देखेगा,चेक करेगा की आप की दी हुयी जानकारी सही या नहीं।
- लोन लेने की पात्रता साबित होगी तो आपको लोन मिल जायेगी।लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जायेगी।
पर्सनल लोन की प्रक्रिया(Personal Loan Verification Process)
- अगर आईसीआईसीआई में आपने पहली बार लोन के लिए आवेदन किया है तो आपका आवेदन लोन के अधिकारी अछि तरह से चेक करेंगे।
- ओनलाईन या फिर ओफलाइन आवेदन करने के बाद बेंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे।वो आपके दस्तावेजो की जांच करेंगे,आपके आय कितनी है वो देखेंगे।अगर उनको लगता है की आवेदन के दस्तावेज सही है तो लोन के फॉर्म को पास होने के लिए आगे भेज दिया जाएगा।
- अगर बेंक को लगता है की आप लोन लें की पात्रता रखते है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपके आवेदन को बेंक द्वारा मंजूर किया जाएगा।
- आवेदन की स्वीकृति होने के बाद आपकी लोन की रकम कुछ घंटे या दिनों में आपके खाते में जमा कर दी जायेगी।
- अगर आप आईसीआईसीआई बेंक के पुराने ग्राहक है तो आपके दस्तावेज की जांच किये बिना आपको लोन मिल जाएगा ।क्योकि आपके दस्तावेजो की जांच बेंक पहले कर चुका है।
- दोस्तों हमेशा यह ध्यान रखे की आवेदन के साथ जोड़े गए दस्तावेज सही होने चाहिए अन्यथा आपकी लोन रिजेक्ट हो सकती है।
आईसीआईसीआई बैंक कॉम (icici bank form)
- दोस्तों अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक कॉम चाहिए तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके icici bank की ऑफिशियल साईट पर जाना होगा।
- वेबसाईट में सबसे निचे Form center नामके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक पेज खुलेगा उसमे बेंक से जुड़े सभी कामो के लिए आईसीआईसीआई बैंक कॉम(icici bank form) देखने को मिलेगे।आप चाहे तो उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक कंप्लेंट नंबर(icici bank complaint number)
अगर आपको बेंक की सुविधाओं से कुछ परेशानी है तो आप इस आईसीआईसीआई बैंक कंप्लेंट नंबर icici bank complaint number पर कोल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
Personal Banking: 1860 120 7777
Corporate / Business/ Retail Institutional Banking: 1860 120 6699
Wealth / Private Banking: 1800 103 8181
अगर आपकी समस्या फोन करने से हल नहीं होती तो आप इस लिंक पर क्लिक करके icici bank complaint form download करके बेंक में जमा करने पर आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
FAQ
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं। या फिर आईसीआईसीआई बैंक की कोई भी नजदीकी शाखा में जाकर पर्सनल लोन का आवेदन दे सकते हैं।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट आपको 10.5% से 30% प्रति वर्ष का ब्याज दर देना पड़ेगा।आपको यह भी जानना जरुरी है की ग्राहक की मासिक आय और उसका क्रेडिट स्कोर,लोन कितनी रकम की लेनी है और लोन को चुकाने की अवधि को देखकर ब्याज दर लगाया जाता है।
आपने क्या सिखा ?? (Conclusion)
तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख Icici Bank Personal Loan Kaise Le कैसा लगा।अगर आपको लगता है की इस लेख आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है।हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है Icici Bank Personal Loan Interest Rate और Online Apply के बारे में, हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए।और पाठक को एक ही ब्लॉग पोस्ट में जो वो चाहता हो।
उस विषय के सम्बंधित सारी जानकारी पढ़ने को मिले।इस से होगा ये की पाठक को कोई दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी।जिससे पाठक का समय बचेगा। यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख Icici Personal Loan Calculator पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा।