नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म कैसे भरे? हम आपको इस ब्लॉग न ही सिर्फ फॉर्म कैसे भरे उसके बारे में बताएँगे बल्कि हम आपको इस ब्लॉग में जो भी चीज़ बैंक ऑफ़ बरोदा के KYC फॉर्म भरते समय आपको पता होनी चाहिए उसके बारे में भी हम इस ब्लॉग में बताएँगे|
अब आप में से बहुत से लोगो को शायद यह भी नहीं पता होगा की यह KYC क्या होती है और इसको करवाना क्यों जरुरी है| तो वैसे तो आपको KYC इसलिए करवानी चाहिए क्योकि इससे आपके बैंक अकाउंट में फ्रॉड होने की संभावनाएं काफी काम हो जाती है| और वैसे हम आपको इसके बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से आपको इस ब्लॉग में ही बताएँगे| हम आपको इस ब्लॉग में इनके फायदों के बारे में भी डिटेल में बताएँगे|
तो अगर हम आज के इस ब्लॉग को हमने किन-किन भागों में बांटा है इसके बारे में हम आपको बताते है| सबसे पहले हम आपको यह बताएँगे की यह KYC क्या होता है, उसके बाद आपको KYC करवाने के फायदे भी बताएँग| फिर हम आपको बताएँगे की आपको किन-किन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा बैंक ऑफ़ बरोदा का KYC फॉर्म भरते समय और फिर आखिर में आपको हम बताएँगे की कैसे आपको बैंक ऑफ़ बरोदा का KYC फॉर्म भरना होगा| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
KYC क्या है
KYC का फुल फॉर्म “Know your customer” होता है जो की बैंक या और फाइनेंसियल संस्था अपने ग्राहक को जानने के लिए करती है जिसकी मदद से कोई भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था अपने ग्राहक की जरुरी जानकरियाँ जैसे उसका आधार कार्ड नंबर या वोटर आईडी जैसे निजी डॉक्यूमेंट मांगती है| यह सब इसलिए जरुरी है क्योकि इसकी मदद से आप किसी भी तरह कई फ्रॉड से बच सकते है| इसके और भी कही फायदे है, तो चलिए अब हम आपको उसके बारे में भी बताते है|
KYC करवाने के क्या-क्या फायदे है
अब हम आपको बताएँगे की KYC करवाने के क्या-क्या फायदे है? तो चलिए जानते है इसके बारे में:-
- बैंक संस्था KYC की मदद से अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जान पाती है जिसकी मदद से ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे हेर-फेर करने का खतरा काम हो जाता है|
- बिना ग्राहक के अनुमति से कोई भी लेन -देन नहीं होता है| सबसे पहले ग्राहक के मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है और उसके बाद ही कोई एक्टिविटी होती है|
- बैंक में आपकी केवाईसी होने से अनजान व्यक्ति आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता है।
- आप KYC की मदद से अपना नॉमिनी भी चुन सकते हो जिसका मतलब है की अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपका पैसा आपके नॉमिनी के पास बहुत ही आसानी से पहुंच जाता है लेकिन आप उन्ही को नॉमिनी बना सकते है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा हो|
बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म भरते समय आवश्यक
सबसे पहले हम आपको बतादेते है की आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म का KYC फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत है:-
- Identity proof के लिए आप इन डाक्यूमेंट्स से कोई सा भी डॉक्यूमेंट की डिटेल भर सकते है|
पासपोर्ट (Passport)
वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
पैन कार्ड (Pan Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जब भी आप किसी भी बैंक का फॉर्म भर रहे हो तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की जब आप अपने हस्ताक्षर कर तो आप वही हस्ताक्षर करे जो की आपके बैंक पासबुक में हो और अगर आपका हस्ताक्षर फॉर्म में हुए हस्ताक्षर से नहीं मिला हो तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकते है|
- जब भी आप फॉर्म भरेंगे तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करे न ही करेक्शन करे, आप पहली बार में ही अपना फॉर्म बिलकुल सही से भरिये क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको फिर से फॉर्म लेना होगा क्योकि आपका वो वाला फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म कैसे भरे?
अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप बैंक ऑफ़ बरोदा का KYC फॉर्म बहुत ही आसानी से भर सकते हो| हम आपको हर एक भाग की डिटेल को कैसे भरना उसके बारे में बताएँगे| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
बैंक ऑफ़ बरोदा KYC फॉर्म को ३ भाग में बाटा गया है ।
A) आइडेंटिटी डिटेल्स
B) एड्रेस डिटेल्स
C) अन्य डिटेल्स
भाग A
Name of Applicant: – यहाँ पे आपको दो डिटेल भरनी होगी| पहले आपको अपना नाम और उसके बाद आपको अपने पिताजी या अपने पति का नाम लिखना होगा|
Gender: यहाँ पे सबसे पहले आपको अपने Gender पर टिक करना होगा| अगर आप पुरुष हो तो Male वरना आपको Female के आगे टिक करना होगा|
Date of birth: यहाँ पे आपको अपनी Date of birth डालनी होगी|
PAN: यहाँ पे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा जो की जरुरी है और उसके बाद नीचे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी डालना होगा|
Proof of identity: – यहाँ पे आपको कोई से भी दिए गए ऑप्शन में से एक डॉक्यूमेंट के आगे टिक लगाना है और उसकी फोटोकॉपी को सबमिट करना है|
भाग B
Address of Correspondence: – सबसे पहले आपको इसके आगे अपना current एड्रेस भरना होगा| फिर आपको City/Town/Village के आगे अपने शहर, गाँव या टाउन का नाम लिखना होगा| Pin code के आगे आपको अपने एरिया का पिन कोड लिखना होगा| State के आगे आपको अपने राज्य का नाम लिखना होगा और उसके बाद आखिर में आपको Country के आगे India लिखना होगा|
Contact details: – यहाँ पे आपको अब अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी होगी जैसे की आपको यहाँ पे अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा, ईमेल एड्रेस या अपना फैक्स नंबर जैसी डिटेल्स लिखनी होगी लेकिन आप याद रखे की अगर आपके पास जैसे कोई भी टेलीफोन नंबर न हो तो आप उसको छोड़ सकते है|
Proof of address: – यहाँ पे आपको दिए गए ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन पर टिक करे और फिर उसकी फोटोकॉपी भी सबमिट करे|
विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।
Permanent address: – यहाँ पे आपको अपना परमानेंट एड्रेस लिखना होगा जो की आपने Address of Correspondence में लिखा होगा|
गर आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस दोनों अलग है और आप ४ नंबर रौ भर रहे है तो अपको उसके लिए सपोर्टिव डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा उसी डॉक्यूमेंट का मने अपको यहाँ लिखना है
भाग C
Gross Annual Income detail: – यहाँ पे आपको अपनी इनकम के आगे टिक लगाना होगा| फिर आपको उसके नीचे अपनी बिलकुल exact इनकम शब्दों में लिखनी होगी उस तारिक तक जो की आप उसके आगे लिखेंगे|
Occupation: – यहाँ पे आप उसके आगे टिक लगाएंगे जो की आपका काम हो|
Please tick if applicable: – यहाँ पे अपको यह बताना है की क्या आप कोई पोलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता है मतलब कोई पोलिटिकल पार्टी के बड़े पोस्ट में है या फिर किसी नेता के साथ आपका कोई रिलेशन है अगर ऐसा नहीं है तो आप इस रौ को छोड़ दे ।