आरबीएल बेंक पर्सनल लोन RBL Bank Se Loan Kaise Le

हेल्लो दोस्तों क्या आपको पता है RBL Bank Se Loan Kaise Le ?? तो दोस्तों इस आर्टिकल मे मैं आपको RBL Bank Personal Loan in Hindi के बारे में विस्तार से बताउंगा.बहोत सारे लोगो का अक्सर यह सवाल होता है की कोई भी RBL bank से Instant Personal Loan कैसे लेते है?? और RBL Bank Instant Personal Loan कैसे ले यह पूरी जानकारी जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल RBL Bank Se Loan Kaise Le आपको पूरा पढ़ना होगा.

दोस्तों इस मंहगाई के जमाने में बहोत सारे लोको को पर्सनल लोन लेने की जरुरत पड़ती है.तो फिर यह जानना जरुरी हो जाता है की जो वो व्याक्ति लोंन लेना चाहता है उसे मिलने वाली लोन के बारे में सभी जानकारी हो.इस आर्टिकल के द्वारा हमारी यही कोशिश रहती है की हमारे पाठको को  आरबीएल बेंक पर्सनल लोन और RBL Bank Se Loan Kaise Le सम्बंधित जानकारी हिंदी भाषा में मिले.जिससे उनको समज ने में आसानी रहे.

में आपको बतादू की इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आखिर यह Personal Loan क्या है और RBL Bank Se Loan Kaise Le.इसके साथ यह भी जानेगे की RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है.अगर आप eligible हो तो फिर RBL Bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे ये भी जानना जरुरी है, RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी,RBL Bank से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा.

दोस्तों अगर लोन मिल भी गया तो आखिर RBL Bank से जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज(Interest) लगेगा.और आरबीएल बेंक पर्सनल लोन से आपको जोभी लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा.यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल RBL Bank Se Loan Kaise Le जरुर पढ़े.इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कही और पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी.तो चलिए दोस्तों इस जानकारी से भरपूर लेख को पढ़ते है.

पर्सनल लोन क्या है(What is RBL Bank Personal loan in Hindi)

सबसे पहले यह जानना जरुरी है की आखिर ये Personal loan क्या है? तो दोस्तों अगर कोई ग्राहक अपने निजी खर्चो के लिए जैसे की घुमने के लिए या फिर घर में किसी की शादी के लिए या किसीको कही कोई रूपया का भुगतान करना हो.ऐसे खर्चो के लिए कोई लोन लेता है.तो इस लोंन को Personal loan कहा जाता है.

दोस्तों क्या आपको Personal loan की जरुरत है?? अपने निजी खर्च जैसे की शादी के लिए पैसे की जरुरत हो या फिर फेमिली के साथ छुट्टिया मनाने जाना हो या फिर कोई और निजी खर्च के लिए पैसो की जरुरत हो.इसके लिए आप किसी Bank Loan की तलाश में हो.तो आपकी यह पैसो की तलाश RBL Bank Personal Loan को लेकर पूरी हो सकती है.

कभी कभी आपने सोचा भी ना हो ऐसे खर्चे आपके घर के दरवाजे पर दस्तक देते है.यह खर्चे परिवार में किसीकी शादी के रूप में हो सकते है,अपने बच्चो की पढाई के लिए हो सकते है या फिर इमर्जन्सी हॉस्पिटल के रूप में यह खर्चे हो सकते है.

आप Instant Personal loan इन सभी खर्चो के लिए ले सकते है.दोस्तों आप अपने सभी ऐसे पर्सनल खर्चो के लिए 20 लाख रुपये तक RBL Instant Personal loan ले सकते है.RBL Bank आपको आकर्षक 14% Interest Rate से शुरू होने वाले offers के अंतर्गत Instant Personal Loan देता है.

हम यह भी कह सकते है की इमर्जन्सी में अगर पैसो की सख्त जरुरत हो तब Instant Personal Loan एक सुविधाजनक स्थायी समाधान है.क्यों की यह ऋण वापस एकसाथ नहीं चुकाना होता बलकी यह ऋण RBL Bank Se Loan Kaise Le आसान किश्तों के साथ चुकाना होता है.

RBL पर्सनल लोन की विशेषताएं फायदे (Features of Personal Loan)

  • इस बेंक से आपको 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है.
  • आरबीएल बेंक पर्सनल लोन एक बार  लेने के बाद आप इस लोन को 12 से लेकर 60 महीने के सुविधाजनक किश्तों में लोन का भुगतान कर सकते है.
  • RBL Bank Personal Loan लेने के लिए आपको कोई गौण बेंको की सुरक्षा लेने की जरुरत नहीं है.
  • कोई भी उचित व्यक्ति इस लोन को ले सकता है.
  • आरबीएल बेंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर लोन देने की ऑफर देता है.
  • आरबीएल बेंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया दूसरी बेंको के मुकाबले काफी सरल है.और दस्तावेजीकरण भी बहोत तेजी से होता है.

RBL पर्सनल लोन के फायदे (Benefits of Personal Loan)

पर्सनल लोन के लाभ इस प्रकार हैं:

  • आजके समय में लोन लेने के लिए Credit Score बहोत जरुरी है.अगर आप Personal Loan लेते है तो आपका बिगड़ा हुआ Credit Score फिरसे बेहतर बन सकता है.अगर आप एक से ज्यादा Credit Card का इस्तमाल करते है तो उस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए आप RBL Bank Personal Loan ले कर भुगतान कर सकते है.जिससे होगा यह की आपका Credit Score तुरंत बेहतर हो जाएगा.और bank loan को आप अगले 5 सालो तक ऋण का भुगतान कर सकते है.
  • अगर आपके परिवार में किसी की शादी हो या फिर कोई दुर्घटना की वजह से हॉस्पिटल का खर्च निकालने के लिए आप तुरंत Personal Loan ले कर उस तमाम खर्चो का भुगतान तुरंत कर सकते है.यह ऐसा ऋण है जो आपके लम्बे समय के सपनों को प्रभावित नहीं करेगा.
  • आप बहोत सारे Credit Card ले कर अलग अलग कर्ज में डूब चुके हो.तो इस समस्या का समाधान के लिए आप RBL Personal Loan ले सकते है.और सारे पुराने कर्जो को एकसाथ समाप्त कर सकते हो.इससे फायदा यह होगा की आपका बस Personal Loan के रूप में एक ही कर्ज रह जाएगा जिसको आप महीनो के आसान किश्तों(EMI) में चुका सकेंगे.

पर्सनल लोन का उपयोग(Uses Of Personal Loan)

आप निचे लिखे गए कार्य के लिए व्यक्तिगत ऋण का उपयोग कर सकते हैं:

छुट्टीया मनाना:अगर आपको कई घुमने जाना हो और पैसो की किल्लत हो.तब हम आपको सलाह देंगे की आप RBL Instant Personal Loan ले.और निश्चित होकर अपने लिए फ्लाईट की टिकेट बुक करे,ठहरने और खाने के लिए कोई अच्छा सा होटल बुक करे,और ढेर सारी खरीददारी करे.और अपने पसंदीदा जगह पर छुट्टिया मनाने के लिए फ्लाईट से उड़ान भरके छुट्टीया मनाये.

शिक्षा:किसी भी पेरेंट्स के लिए उनके बच्चो की शिक्षा बहोत ही महत्वपूर्ण है.आजकल कोलेज की फ़ीस बहोत ही ज्यादा होती है.खासकर दुसरे देशो में पढ़ना बहोत ज्यादा महँगा होता है.इस समस्या का समाधान के लिए RBL Bank आपको पर्सनल लोन देता है जिससे बच्चो के शिक्षा का खर्च निकल जाता है.

घर को फर्निशिंग करना:अपने सपनों का नया घर,पुराने घर की मरम्मत करने के लिए आरबीएल बेंक आपको पर्सनल ऋण देता है.RBL Bank Personal Loan ख़ास करके इसी तरह के कामो के लिए ही बनाया गया है,जिसमे नया घर बनाना,घर की मरम्मत करना,घर के अन्दर फर्नीचर करवाना या फिर कोई अन्य काम कर सकते है.पर्सनल लोन लेकर आप ठेकेदार को पैसा देना,इंटीरियर डिजाईनर को पैसा देना,या फिर घर के लिए कोई सामग्री खरीदने की चिंता से आप लोन लेकर चिंतामुक्त हो सकते हो.

शादी:हम सबको पता ही है की शादी में बहोत भारी खर्च होता है.जिसमे कोई होटल या रिजोर्ट बुक करना,जवेरात खरीदना इसके अलावा भी बहोत सारे फंक्शन के लिए बहोत सारे पैसो की जरुरत पड़ती है.इसके लिए आप Personal Loan ले कर शादी का पूरा आनंद उठा सकते है.

अस्पताल का खर्च:किसी भी व्यक्ति को अचानक से चिकित्सा के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है.आप RBL Bank से Instant Personal Loan लेकर चिकित्सा का खर्च तुरंत भर सकते है.आप पैसो की चिंता किये बिना अपने परिवार का ख्याल रख सकते है.

पर्सनल लोन पात्रता(RBL Bank Personal Loan Eligibility)

बेंक के पास लोन का आवेदन आते ही तुरंत बेंक द्वारा आपकी पर्सनल लोन पात्रता(Eligibility)

की जांच करता है की यह व्यक्ति में लोन लेने की पात्रता है की नहीं.बेंक आपको सलाह देता है की लोन का आवेदन देने से पहले आप खुद चेक कराले की हम लोन लेने की पात्रता रखते है की नहीं.जिसके कारण लोन का आवेदन रिजेक्ट ना हो.

तो चलिए दोस्तों जान लेते है की RBL Bank Personal Loan पर्सनल लोन पात्रता(Eligibility) क्या है.

  • लोन लेने के लिए आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए,
  • आपके महीने की आय कम से कम 40000 होनी चाहिए.
  • वर्तमान कर रहे जॉब में कम से कम 1 साल का कार्यअनुभव और कुल कोई भी जॉब में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • लोन लेते समय कम से कम 25 साल की आयु होनी चाहिए.और लोन की परीपक्वता तक ज्यादा से ज्यादा 60 से कम आयु होनी चाहिये तभी आपको पर्सनल लोन मिल सकता है.

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for Personal Loan)

  • आवेदन पत्र में आपका कलर पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर होने चाहिए.
  • KYC के लिए

1.पहचान पत्र(Aadhar card,voter card,pancard,driving licence मैं से कोई एक)

2.पते का प्रमाण (Aadhar card,voter card,telephone bill,elecricity bill,credit card bill मैं से कोई एक)

3.आयु का प्रमाण (Aadhar card,voter card,pan card मैं से कोई एक)

  • 3 महीने का बेंक का स्टेटमेंट जिसमे आपकी जॉब का वेतन जमा होता हो.
  • सेलेरी स्लिप जमा करानी होगी.

पर्सनल लोन की ब्याज दर (RBL Bank Personal Loan Interest Rate)

दोस्तों आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन लेने पर आपको 14% से 30% का ब्याज दर देना पड़ेगा।

पर्सनल लोन पर लगाया गये ब्याज की दर ग्राहक की आय उसका क्रेडिट का इतिहास और लोन को चुकाने की अवधि के अनुसार लगाया जाता है। अगर आप आरबीएल बैंक के पुराने ग्राहक है तो आपको दूसरे ग्राहक के मुकाबले से थोड़ी ब्याज दरों में कटौती मिलेगी.

पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस(Personal Loan Fees & Charges)

आरबीएल बैंक लोन लेने वाले ग्राहक को 1 से लेकर 5 वर्षों तक लोन की किस्त चुकाने का समय देता है.

ब्याज दर के अलावा भी बैंक ग्राहक के पास से पर्सनल लोन की फीस और अन्य चार्जेस वसूल करती है। जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

प्रोसेसिंग फी :अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो लोन के रकम के अनुसार आपको लोन की प्रोसेसिंग फ़ीस भी देनी पड़ेगी.बेंक आपकी लोन की रकम पर 3.5% प्रोसेसिंग फीस वसूल करता है.अगर आप बेंक के पुराने ग्राहक हो तो आप इस फीस को थोड़ा कम भी करा सकते हो.

यह फ़ीस सिर्फ लोन लेने के समय एक बार चुकानी पड़ती है.

प्रीपेमेंट/फॉरक्लोजर शुल्क:पहले किश्त के एक साल बाद अगर ग्राहक चाहे तो पूरी लोन की रकम एक साथ भर सकता है.अगर ग्राहत 13 से लेकर 18 महीने के बिच में लोन को फोरक्लोजर करते है तो आपको बकाया राशि का 5% शुल्क देना पडेगा.अगर 18 महीने बाद आप लोन को समाप्त करते है तो आपको बकाया राशि का 3 % शुल्क देना पडेगा.

हालांकि एक फायदा यह है की अगर आप अपने पहले 12 emi अपने पैसो से नियमित भरते है तो फिर लोन को फोरक्लोजर कराने का कोई शुल्क नहीं देना पडेगा.

ब्याज ओवरड्यू :अगर आप EMI भरना भूल जाते हो या फिर कोई वजह से टाइम पर EMI

नहीं भर पाते तो फिर बेंक आपके पास से नहीं भर पाने वाली EMI की रकम पर 2% चार्ज वसूलता है.

पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (rbl personal loan emi calculator)

दोस्तों RBL Bank की वेबसाईट पर EMI Calculator Tool दिया गया है.यह एक free का टूल है जिसकी मदद से आप आप अपने लोन चुकाने की अवधि के हिसाब से अपना EMI Calculate कर सकते हो.

RBL Personal Loan Calculator से हप्ते की रकम कैसे निकाले

दोस्तों RBL Bank ने  आपके लिए Personal Loan Calculator बनाया है.

सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके  rbl bank की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा.

personal loan emi calculator
  • पहले ब्लोक में आपको आपको अपना लोन की रकम डालनी है.जैसे की में एक लाख की लोन लेना चाहता हु तो इसमे मैं 100000 लिखूंगा.
  • दुसरे स्थान पर आपको कितने महीनो का emi रखना चाहते हो वो डालना है.
  • तीसरी स्थान पर पर आपको ब्याज  का दर(Rate of interest)डालना है.अब Calculate पर क्लिक करते ही आपको अपने emi की रकम(5) दिख जायेगी.

तो दोस्तों आप इस तरह personal loan emi calculate कर सकते है.

व्यक्तिगत ऋण और पुनर्भुगतान विकल्पों पर कार्यकाल(Tenure on Personal Loans and repayment)

लोन लेने वाला ग्राहक लोन चुकाने के लिए 1 साल से 5 साल तक का कार्यकाल अपने हिसाब से चुन सकता है.जिसमे कोई दुसरे गेरंटर की कोई जरुरत नहीं पड़ती.

आप अपनी लोन को महीने के किश्त में(EMI-Easy Equated Monthly Installments) चुका सकते है.आप अपनी emi की राशि को गिनने के लिए Emi Calculator का इस्तमाल कर सकते हो.यह किश्त दर महीने देनी पड़ती है.

किश्त चुकाने के लिए आप या तो बेंक में जाकर किश्त जमा कर सकते है या फिर पोस्ट डेटेड चेक डे सकते है.या फिर सबसे सरल ऑटोमेटिक किश्त की तारीख बेंक में फिक्स करा सकते है.जिससे होगा यु की निर्धारित तारीख पर आपके खाते से ओटोमेटिक किश्त कट जायेगी.

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें rbl bank personal loan apply online

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही सरल है.और अगर आपके पास बैंक के मापदंडों के अनुसार पात्रता और दस्तावेज है तो आपको Instant Personal Loan मिल जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (rbl bank personal loan online apply)

अगर आपको जल्द से जल्द पर्सनल लोन चाहिए तो सबसे उचित रास्ता है ऑनलाइन अप्लाई करना।

  • सबसे पहले आपको आरबीएल बैंक की ऑफिशियल साइट पर आना होगा
  • लोन के सेक्शन में अप्लाई ऊपर क्लिक करें
  • यहां पर एक फॉर्म खुल जाएगा उस पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे कि आपको अपना नाम जन्मतिथि आयु लिंग ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा
  • इसके बाद बैंक की तरफ से आपको लोन की रकम दिखाई जाएगी जिसके लिए आप पात्र होंगे।
  • सब कुछ माहिती अच्छे से भरने के बाद अप्लाई ना ऊपर क्लिक कीजिए।
  • एक बार अप्लाई करने के बाद बैंक के द्वारा केवाईसी के लिए आपका कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा।

बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन (RBL Bank Personal Loan Online Apply)

  • यदि आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते है.आरबीएल बेंक की शाखा के आपको पर्सनल लोन के सन्दर्भ में उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
  • आरबीएल बैंक की किसी भी शाखा में जाना होगा.
  • जाकर पर्सनल लोन के लिए आपको बेंक के अधिकारी से पुछना होगा.
  • अगर आप लोन लेने के पात्र होगे तो बेंक की तरफ से आपको पर्सनल लोन का फॉर्म दिया जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी.और उचित दस्तावेज की कोपी फॉर्म के साथ जोड़नी होगी.
  • सही से फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को बेंक में जमा करना होगा.
  • आवेदन जमा करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए उचित ठहरते है तो आपको कुछ ही दिनों में लोन मिल जाएगा.और लोन की राशि आपके खाते में जमा कर डी जायेगी.

पर्सनल लोन की प्रक्रिया(Personal Loan Verification Process)

  • अगर आप बेंक में पहली बार आवेदन कर रहे है तो बेंक आपके आवेदन को अछि तरह से जांच करेगा.
  • ओनलाईन या ओफलाइन आवेदन करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे आपके दिए गए दस्तावेज और आपकी संपत्ति आपकी आए की जांच करेंगे। इसके बाद अगर सब कुछ सही हुआ तो आपका पर्सनल लोन का आवेदन बैंक में आगे भेज दिया जाएगा।
  • बैंक को लगता है कि आप सही में लोन लेने के लिए पात्रता रखते हैं तो बैंक द्वारा आपका पर्सनल लोन का आवेदन मंजूर किया जाएगा और कुछ दिनों में या फिर कुछ घंटों में आपकी लोन की रकम आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • अगर आप आरबीएल बैंक के पुराने ग्राहक हो तो फिर आपकी यह सब जान नहीं होगी क्योंकि यह जांच आपकी पहले ही हो चुकी होगी।
  • ध्यान रखे की आपने जो आवेदन में जानकारी दी है वो सही हो अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.

FAQ

आरबी एल बेंक से लोन कैसे लेते है?

आप आरबीएल बेंक की वेबसाईट पर जाकर ओनलाईन आवेदन करके या फिर बेंक में जाकर लोन ले सकते है।

आरबीएल बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर +91-22-6115-6300 यह है।

आरबीएल बैंक का पूरा नाम क्या है?

आरबीएल बैंक का पूरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड है। आरबीएल बैंक को रबल बैंक के नाम से भी जाना जाता है।

रबल बैंक के प्रमुख कौन है?

रबल बैंक के प्रमुख का नाम विश्ववीर आहूजा है।

आरबीएल बैंक का ईमेल आईडी क्या है?

Principnodalofficercards@rblbank.com

आरबीएल बैंक की स्थापना कब हुई?

आरबीएल बैंक की स्थापना 1943 में हुई थी।

आरबीएल पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?

आरबीएल पर्सनल लोन लेने के लिए आप आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर बैंक में जाकर फॉर्म भर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पहचान प्रमाण ,पते का प्रमाण ,आयु का प्रमाण और वेतन का प्रमाण की जरूरत पड़ेगी।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें?

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको आरबीएल बैंक की ऑफिशियल साइट पर नेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा या फिर आरबीएल बैंक की कोई भी नजदीकी शाखा में जाकर अपनी लोन का लोन नंबर देकर पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन का प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन का प्रोसेसिंग चार्ज आपकी लोन की रकम पर 3.5% है।

आपने क्या सिखा ??(Conclusion)

तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख RBL Bank Se Loan Kaise Le कैसा लगा.अगर आपको लगता है की इस लेख What is RBL Bank Personal loan in Hindi में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है.हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है आरबीएल बेंक पर्सनल लोन RBL Bank Personal Loan Interest Rate और Online Apply के बारे में,हमारे पाठको को कुछ यूनिक जानकारी दी जाए.और पाठक को एक ही ब्लॉग पोस्ट में जो वो चाहता हो.उस विषय के सम्बंधित सारी जानकारी पढ़ने को मिले.इस से होगा ये की पाठक को कोई दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने की जरुरत ही नहीं रहेगी.जिससे पाठक का समय बचेगा.

यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख RBL Personal Loan Calculator पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा.

Leave a Comment