पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन | Punjab National Bank PNB Personal Loan

हेल्लो दोस्तों क्या आपको पता है पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ? आज हम इस लेख में आपको Punjab National Bank PNB Personal Loan के बारे में बताने वाले है।अक्सर लोको का सवाल होता है की Punjab National Bank Se Loan Kaise Le यह जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल Pnb Loan Scheme पूरा पढ़ना होगा।

महंगाई के इस जमाने में कही ना कही लोगो को पर्सनल लोन की जरुरत पड़ती है। अब जो व्यक्ति लोन ले रहा है उसे उस पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल के जरिये हमारी यही कोशिश रहती है की पाठक को PNB Personal Loan और Pnb Loan Scheme के बारे में सही और सटीक जानकारी मिले।और पढ़ने और समजने में आसानी रहे।

यह आर्टिकल पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के बारे में हमने अपनी मातृभाषा हिंदी में जानकारी दी हुयी है जो आपको जरुर पढ़नी चाहिए।

आपको इस आर्टिकल में जानेंगे की आखिर यह पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन क्या है।साथ ही साथ यह भी जानेंगे की Punjab National Bank PNB Personal Loan kaise milegaa ?? पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी।अगर लोन मिल भी गया तो उस पर्सनल लोन का ब्याजदर क्या होगा।यह सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

पर्सनल लोन क्या है (What is Personal loan in Hindi)

अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की पर्सनल लोन क्या है(What is Personal loan in Hindi)।तो दोस्तों हम आपको बता दे की अगर कोई ग्राहक अपने पर्सनल खर्चो के लिए बेंक से लोन लेता है तो उस लोन को पर्सनल लोन कहा जाता है।

मतलब की आप चाहे तो अपने निजी खर्चो के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ले सकते हो। Punjab National Bank आपको बहोत ही आकर्षक ब्याजदर में पर्सनल लोन की ऑफर देता है।जिसके बारे में हम आर्टिकल में आगे जानेंगे।

personal loan आप अपने किसी की शादी के लिए भी ले सकते हो,छुट्टिया मनाने जाने केलिए भी पर्सनल लोन ले सकते हो या फिर हॉस्पिटल के बिल भरने के लिए भी पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन आप चाहे तो ले सकते हो।

आप Instant Personal loan  सभी खर्चो के लिए ले सकते है।ग्राहक अपने सभी ऐसे निजी पर्सनल खर्चो के लिए 15 लाख रुपये तक Punjab National Bank(PNB) Personal Loan  ले सकते है।pnb Bank आपको आकर्षक 8.95 % ब्याजदरो से शुरू होने वाले pnb loan scheme  के अंतर्गत PNB Personal Loan देता है।

तो दोस्तों अब तो आपके मन से डाउट निकल गया होगा की पर्सनल लोन(what is loan in hindi)क्या है।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं(Features of PNB Personal Loan)

  • पंजाब नेशनल बेंक ग्राहक को विभिन्न प्रकार की pnb loan scheme ऑफर करता है।जिसकी मदद से ग्राहक अपने हिसाब से अपने अनुकूल पर्सनल लोन स्कीम चुन सकता है।
  • इस बेंक से आपको 25 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन मिल सकता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप बहोत ही आसानी से ओनलाईन या फिर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हो।
  • Punjab National Bank(PNB) Personal Loan लेने के बाद लोन को आप 1 साल या फिर 5 सालो की किश्त भुगतान अवधि को चुन सकते हो।
  • पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के मामले में बहोत ही पारदर्शी है।लोन के समय सारे चर्जिस और फीस की जानकारी ग्राहक को दी जाती है।इस के बाद कोई छुपे चार्जिस बेंक वसूल कभी नहीं करती।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पर्सनल लोन के फायदे (Benefits of PNB Personal Loan)

पर्सनल लोन के लाभ इस प्रकार हैं:

  • ग्राहक कोई भी समय अपने निजी खर्चो के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ले सकता है।ग्राहक को अपने किसी परिवार के सदस्य की शादी के लिए,या फिर वेकेशन मनाने के लिए,हॉस्पिटल के खर्चो के लिए ग्राहक पर्सनल लोन ले सकता है।
  • अगर आपने पहले से ही कोई लोन ले चुका है और उस लोन की आपने किश्त समय पे ना चुकाई हो तो आपका क्रेडिट स्कोर बहोत ही कम हो चुका होगा।तो इस समस्या का समाधान के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ले सकते है और सभी किश्ते समयसर भरके अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है।
  • यदि आपने एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड लेकर अनचाहे कर्ज में डूब चुके हो तो फिर आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेकर उन सभी कर्जो को एकसाथ चुका सकते हो।

पर्सनल लोन का उपयोग(Uses Of PNB Personal Loan)

अस्पताल का खर्च:हर कोई व्यक्ति को कभी ना कभी हॉस्पिटल का खर्च आही जाता है।हॉस्पिटल के बिल को चुकाने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ले सकते है।

वेकेशन मनाना: अगर आपको आपकी फेमिली के साथ कही घुमने जाना हो तो फिर आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेकर फ्लाईट टिकिट,होटल बुकिंग और शोपिंग का खर्च निकाल सकते हो।कोई भी पैसो की टेंशन लिए बिना आप Punjab National Bank PNB Personal Loan लेकर।कोई फ़िक्र किये बिना छुट्टिया मना सकते हो।

शादी:आपकी या फिर घर में किसी कइ शादी हो तो खर्चा भी बहोत ही ज्यादा आ जाता है। PNB Personal Loan लेकर आप शादी का खर्च निकाल सकते हो।

शिक्षा:अपने बच्चो की शिक्षा का खर्च या फिर कोलेज का डोनेशन आप Punjab National Bank PNB Personal Loan लेकर भर सकते हो।

घर को फर्निशिंग करना:अगर आपका घर पुराना हो गया है तो आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेकर घर का फर्निशिंग करके घर नया जैसा बना सकते हो।

पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन के प्रकार (Types Of Personal Loan)

पब्लिक के लिए पर्सनल लोन योजना (public personal loan)

  • कम से कम 50 हजार रुपये की pnb public personal loan मिल सकती है।
  • नोकरी करने वाले आवेदकों जिसने कम से कम 3 साल नौकरी की हो उन्हें ज्यादा से ज्यादा 5 लाख की पर्सनल लोन मिल सकती है।
  • जिस आवेदक का वेतन pnb bank सेलरी खाते में आता हो और उनका कार्य अनुभव 3 साल का हो ऐसे आवेदक को 10 लाख तक की public personal loan मिल सकती है।

पेंशनर के लिए पर्सनल लोन स्कीम(PNB Pension Loan)

  • कम से कम 20 हजार की PNB Pension Loan मिल सकती है।
  • ज्यादा से ज्यादा 70 साल की उम्र वाले रक्षा कर्मिओ के लिए 10 लाख की लोन,70 वर्ष की उम्र वाले पेंशनर के लिए 10 लाख रुपये PNB Pension Loan मिल सकती है।
  • 75 साल की उम्र वाले पेंशनरों को ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये PNB Pension Loan मिल सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक डॉक्टर की डिलाईट(PNB Doctor Loan)

  • कम से कम 2 लाख रुपये PNB Doctor Loan मिल सकती है।
  • ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये पर्सनल लोन मिल सकती है।
  • PNB Doctor Loan की किश्त के भुगतान की अवधि ज्यादा से ज्यादा 7 साल है।

पीएनबी कोविड-19 पर्सनल लोन (PNB covid 19 Loan)

  • 3 लाख तक की लोन मिल सकती है।
  • PNB covid 19 Loan का ब्याजदर 8.50 प्रति वर्ष रहेगा।
  • इस लोन को आप 5 साल में चुका सकते हो।

पर्सनल लोन योग्यता (PNB Personal Loan Eligibility)

बेंक के पास आपके पर्सनल लोन का आवेदन आते ही pnb loan department के कर्मचारी आपकी लोन लेने की योग्यता pnb personal loan eligibility criteria चेक करते है की आवेदक लोन लेने के योग्य है या नहीं।

बेंक यह भी सलाह देता है की पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक खुद चेक करले की वो लोन लेने के काबिल है या नहीं।जिसकी वजह से उसका लोन रिजेक्ट ना हो।

तो चलिए जान लेते है की pnb personal loan eligibility क्या है

पर्सनल लोन योग्यता पब्लिक के लिए,डॉक्टर्स के लिए और पेंशनर के लिए अलग अलग सेट की गयी है जो इस प्रकार है:

पब्लिक के लिए पर्सनल लोन योजना के लिए योग्यता (PNB Personal Loan)

  • सीमा सुरक्षा बल,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल,सैन्य-स्टेशन मुख्यालय,भारत तिब्बत सीमा पुलिस इत्यादि के लिए लोन मिल सकता है।हालांकि उन रक्षा कर्मचारीओ को लोन नहीं मिल पायेगा जो अगले 24 महीनो में रिटायर होने वाले हो।
  • विश्वविद्यालयों, कॉलेजों,स्कूलों,केंद्रीय/ राज्य सरकार / PSU अस्पतालों / नर्सिंग होम सहित सभी बड़ी कंपनियों और संस्थानों के स्थायी कर्मचारी लोन लेने की योग्यता है उन्हें और उनका वेतन पंजाब नॅशनल बेंक में आता हो उन्हें बड़ी आसानी से पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • अगर आप शिक्षक है या फिर कोई रक्षा कर्मचारी है तो Punjab National Bank PNB Personal Loan लेने के लिए आपका मासिक वेतन कम से कम 7500 रुपये होना चाहिए।

पेंशनर के लिए पर्सनल लोन योजना के लिए योग्यता(PNB Pension Loan)

  • pnb बेंक में बहोत सारी punjab national bank pension scheme चलती है।
  • पेंशनर को अगर पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन लेना हो तो उनका पेंशन पंजाब नेशनल बैंक खाते में आना चाहिए।
  • आपको यह भी बता दे की पर्सनल लोन लेने के बाद आप अपना पेंशन खाता बंध नहीं करवा सकते।
  • अब आप जान ही गए होने की pnb personal loan for pensioners किसको मिल सकती है।

PNB डॉक्टर्स डिलाईट लोन योजना के लिए योग्यता (PNB Doctor Loan)

  • MBBS और BDS के अभ्यास करने वाले डॉक्टर्स इस Pnb Doctor Loan का लाभ ले सकते है।
  • आवेदक का वार्षिक आय कम से कम 5 लाख होनी चाहिए।
  • आवेदक डॉक्टर कम से कम 2 सालो से टेक्स भर रहा हो

अगर आपमें यह सभी योग्यता है तो Pnb Doctor Loan मिल जाएगा।

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Documents Required for Personal Loan In Punjab National Bank)

pnb bank में पर्सनल लोन अलग अलग प्रकार की होने के कारण pnb personal loan documents भी विभिन्न हो सकते है।

  • पैन कार्ड
  • आय का प्रमाण:सैलरी स्लिप,बेंक का अकाउंट स्टेटमेंट
  • पते का प्रमाण: आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल,बिक्री दस्तावेज या संपत्ति खरीद समझौता,पासपोर्ट,राशन कार्ड, बैंक अकांउट स्टेटमेंट इत्यादि
  • पहचान का प्रमाण:आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लायसंस इत्यादि

पर्सनल लोन की ब्याज दर(PNB Personal Loan Interest Rate)

पंजाब नेशनल बैंक अलग अलग पर्सनल लोन होते है इसलिए सभी लोन के लिए ब्याजदरे भी विभिन्न होते है।

punjab national bank personal loan interest rate इस प्रकार है:

पर्सनल लोन का प्रकारब्याज दर (प्रतिवर्ष)
5 लाख से 10 लाख (उन आवेदकों के लिए जिनका सेलरी खाता pnb bank में नहीं है10.30% से शुरु
10 लाख तक (रक्षा कर्मी और उन आवेदक जिनका सैलरी खाता pnb में है।8.95% से शुरु
PNB Pension Loan9.30% से शुरु
Pnb Doctor Loan8.95% से शुरु

पर्सनल लोन की फीस और चार्जेस(PNB Personal Loan Fees & Charges)

पीएनबी पर्सनल लोन (PNB Personal Loan) के फ़ीस और चार्जिस निचे टेबल में लिखे गए मुताबिक़ है।

लोन का प्रकारडोक्युमेंट चार्जप्रोसेसिंग फीस
पर्सनल लोन2 लाख तक-  270 रुपये  2 लाख से अधिक-  450 रुपयेलोन राशि की 0.90% तक   
PNB Pension Loan500 रुपयेशून्य
Pnb Doctor Loan450 रुपये + GSTलोन राशि का 0.90% + GST

पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (PNB Personal Loan Emi Calculator)

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग loan ammount, interest rate के आधार पर pnb personal loan emi calculator से गिन कर PNB PNB Personal Loan की EMI बतायी गई है:

लोन की रकम@ब्याजदरमहीने के किश्त की रकम
1 साल2 साल3 साल4 साल5 साल
1 लाख 9.95%₹ 8789₹ 4612₹ 3224₹ 2534₹ 2122
3 लाख 12.50%₹ 26,725₹ 14,192₹ 10,036₹ 7,974₹ 6,749
5 लाख 13.25%₹ 44,717₹ 23,830₹ 16,907₹ 13,476₹ 11,441
7 लाख 13.75%₹ 62,769₹ 33,526₹ 23,839₹ 19,041₹ 16,197

अगर आप चाहे तो हमारी साईट के साइडबार में दिख रहे personal loan emi calculator से भी आप अपने हिसाब से emi calculate कर सकते हो।

पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें(pnb personal loan apply)

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना बहोत ही आसान है।आप जो चाहे ओनलाईन या फिर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है।चलिए जान लेते है कैसे :

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • online services पर लिक करे।
  • अब Loan पर क्लिक करे।
  • आपके सामने बहोत सारी pnb loan scheme का लिस्ट आ जाएगा,उसमे से आपको Presonal loan new application पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने pnb personal loan application form आ जाएगा।
  • फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरके फॉर्म submit करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन और kyc के लिए pnb loan department द्वारा आपका संपर्क किया जाएगा।
  • सबकुछ ठीक रहा तो आपको Punjab National Bank PNB Personal Loan मिल जाएगा।
  • लोन की राशि आपके pnb saving account में जमा हो जायेगी।

तो दोस्तों अब आप समज ही गए होंगे की pnb personal loan apply online कैसे करते है।

बेंक में जाकर ओफलाइन आवेदन (RBL Bank Personal Loan Offline Apply)

  • सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर pnb loan department से पर्सनल लोन के बारे में बात करनी होगी।
  • बेंक के कर्मचारी आपको pnb personal loan application form देंगे।
  • आपको फॉर्म को सही से भरके।मांगे हुए दस्तावेजो की कोपिया जोड़नी होगी।
  • अब फॉर्म को बेंक में जमा कर देना है।
  • फॉर्म जमा होने के बाद pnb loan department आवेदक की pnb personal loan eligibility check करेंगे।
  • pnb personal loan eligibility और documents चेक करने के बाद आपके personal loan को स्वीकृत किया जाएगा,
  • Punjab National Bank(PNB) Personal Loan स्वीकृत होने के बाद आपके pnb saving account में लोन की राशि जमा कर दी जायेगी।

पीएनबी बेंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे (Check PNB Personal Loan Application Status)

पंजाब नेशनल बैंक आपको बहोत आसानी से pnb personal loan status चेक करने की सुविधा देता है।

निचे लिखे गए स्टेप को फोलो करे:.

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
pnb personal loan application status
  1. online services पर क्लिक करे।
  2. अब जो सबमेनू खुले उसमे loan के सेक्शन पर क्लिक करे।
personal loan status
  • आपके सामने बहोत सारी लोन का लिस्ट आ जाएगा।लेकिन आपको Click Here to Check Your Application Status क्लिक करना है।
pnb personal loan application status
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपकी लोन की जानकारी भरने के बाद आप अपनी punjab national bank loan status के बारे में जान पायेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक – कस्टमर केयर(Punjab National Bank Customer Care)

दोस्तों अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के बारे में कोई जानकारी लेनी हो या फिर कोई समस्या का समाधान चाहिए तो pnb customer care में pnb toll free number पर कोल करके पूछ सकते हो

punjab national bank customer care number

आप 1800-180-2222 पर कॉल कर सकते हो।

pnb customer care number

1800-103-2222

pnb customer care complaint email id

care@pnb।co।in पर ईमेल भेज सकते हैं।

यदि में डॉक्टर हु तो पंजाब नेशनल बैंक से मुझे कौनसा लोन लेना चाहिए?

अगर आप डॉक्टर है तो आपको पीएनबी डॉक्टर लोन लेना चाहिए।

पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन आपको ओनलाईन आवेदन करके या फिर बेंक में जाकर फॉर्म भरकर ले सकते हो।

पंजाब नॅशनल बेंक में पर्सनल लोन योजना में आवेदन ना मंजूर होने के बाद क्या में फिरसे आवेदन कर सकता हु?

जी हां आप फिर से आवेदन कर सकते है।पर बेंक आपको सलाह देता है की आपको आवेदन रिजेक्ट होने के बाद कम से कम 6 महीने बाद फिर से आवेदन करना चाहिए।

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आपको हमारा यह लेख पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कैसा लगा?? कमेन्ट करके जरुर बताये।इस आर्टिकल Punjab National Bank PNB Personal Loan कुछ सुधार करने की जरुरत हो तो आप हमें बता सकते हो।हमारा यह लेख pnb loan scheme अच्छा लगा हो तो फेसबुक,व्हाट्सअप और अन्य सोशिअल नेटवर्क्स पर शेर करना ना भूले।और साथ ही साथ इस आर्टिकल को स्टार रेटिंग जरुर दे।

Leave a Comment