Pre-Approved Home Loan क्या होता है | What Is Pre-Approved Home Loan In Hindi

Pre-Approved Home Loan: हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते है Pre-Approved Home Loan क्या है?? और प्री-अप्रूव्ड होम लोन को कैसे ले? यदि नहीं जानते तो आप सही जगह पर आये है इस आर्टिकल में हम आपको प्री-अप्रूव्ड होम लोन (Pre-Approved Loan) के बारे में वो सभी जानकारी प्रदान करने वाले है जो आपको जरुर जाननी चाहिए।

दोस्तों आपको बता दे की कोई भी लोन देने वाली बैंक/होम लोन संस्थान Pre-Approved Home Loan कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को ही ऑफर करती है।जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर ज्यादा होता है।और बैंक की लेनदेन की हिस्ट्री अच्छी होती है।

यदि आपको भी इस Pre-Approved Loan का लाभ लेना है।या फिर आपको बैंक के द्वारा भी प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर हो रही है तो आपको इस होम लोन के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए।इस के बाद ही आप लोन लेने के लिए हां कहे।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्री-अप्रूव्ड होम लोन क्या है, विशेषताएं और लाभ, ब्याज दरें की जानकारी लिखी गयी है,इसके अलावा प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर किसे मिलता है? प्री-अप्रूव्ड लोन और रेगुलर लोन में अंतर क्या है और प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर्स को चेक कैसे करें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा यह लेख Pre-Approved Home Loan क्या है पुरा पढ़ना होगा।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन क्या है (What Is Pre-Approved Home Loan In Hindi)

दोस्तों आपको बता दे की बैंक/ लोन संस्थान उन लोगो को यह प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर देते है।जिन लोगो का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होता है,और लोन डिफ़ॉल्ट हिस्ट्री जीरो होती है, आईटीआर में देखकर ज्यादा इनकम वाले लोगो को यह Pre-Approved Home Loan ऑफर करती है।

प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफ़र में लोन की राशि पहले से ही तय होती है।इस ऑफर में ग्राहक कभी भी तुरंत होम लोन ले सकते है।इस प्री-अप्रूव्ड लोन में ब्याजदर भी कम होती है और लोन की रकम कुछ ही मिनीटो में ग्राहक के खाते में जमा कर दी जाती है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन की मुख्य लाभ और विशेषताएं (Benefits of Pre-Approved Home Loan)

दोस्तों प्री-अप्रूव्ड होम लोन के कुछ मुख्य विशेषताए और लाभ है जो निम्न है:

जडपी लोन प्रोसेसिंग : दोस्तों प्री-अप्रूव्ड होम लोन में बैंक/लोन संस्थान द्वारा ग्राहक को पहले से ही होम लोन राशि तय की होती है इसलिए यदि ग्राहक होम लोन लेने के लिए तैयार हो जाता है तो कुछ ही घंटो या मिनीटो में होम लोन अप्रूव हो जाता है और होम लोन की रकम ग्राहक को ट्रांसफर की जाती है।

लोन राशि पहले से ही पता होना : इस से यह लाभ होता है की ग्राहक अपने हिसाब से होम लोन ले सकता है जो उसकी जरुरत हो।

ब्याजदर कम कर सकते है : यह Pre-Approved Home Loan Offer होने की वजह से आप बैंक/लोन संस्थान से बात करके ब्याजदर कम करा सकते है।

कम ब्याजदरे होती है : यह प्री-अप्रूव्ड लोन उन लोगो को दिया जता है जिनका क्रेडिट स्कोर ज्यादा होता है,बैंक हिस्ट्री का बहोत बढ़िया प्रोफाइल होता है।इसलिए बैंक या होम लोन संस्थान ग्राहक को लोन लेने के लिए लुभाने के लिए कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करते है।जिससे ग्राहकों को फायदा हो जाता है।

तुरंत लोन की राशि ट्रांसफर : यदि आपको Pre-Approved Loan का ऑफर आया है और आप लोन लेने के लिए तैयार है तो बैंक या होम लोन संस्थान ग्राहक के होम लोन आवश्यक डोक्युमेन्ट्स लेकर आवेदक के खाते में तुरंत होम लोन की रकम जमा कर दी जाती है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन की ब्याज दरें

दोस्तों हमने आपके लिए Pre-Approved Home Loan interest rates की टेबल बनायी है जिनकी मदद से बड़ी आसानी से विभिन्न बैंक और होम लोन संस्थानों की ब्याजदरो की तुलना कर पायेंगे।

बैंक/ लोन संस्थान30 लाख तक30 लाख- 75 लाख तक75 लाख से अधिक
बैंक ऑफ इंडिया     8.65%-10.60%8.65%-10.60%8.65%-10.60%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र     8.35% से शुरू8.35% से शुरू8.35% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा     8.60% – 10.35%8.60% – 10.35%8.60% –10.60%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक8.50% – 10.90%8.50% – 10.90%8.50% – 10.90%
यूको बैंक    8.75% – 9.75%8.75% – 9.75%8.75% – 9.75%
आईसीआईसीआई बैंक8.40% – 9.50%8.40% – 9.50%8.40% – 9.50%
बंधन बैंक    8.65% – 14.00%8.65% – 14.00%8.65% – 14.00%
करूर वैश्य बैंक8.95% – 11.85%8.95% – 11.85%8.95% – 11.85%
एक्सिस बैंक  8.60%-12.70%8.60%-12.70%8.60% – 12.70%
पीएनबी (PNB) हाउसिंग फाइनेंस8.75% – 13.00%8.75% – 13.00%8.85% -12.20%
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस8.95% से शुरू8.95% से शुरू8.95% से शुरू
गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस7.99%- 10.99%7.99%- 10.99%7.99%- 10.99%
होम फर्स्ट फाइनेंस8.00% – 18.00%8.00% – 18.00%8.00% – 18.00%
LIC हाउसिंग फाइनेंस8.30% – 10.00%8.30% – 10.20%8.30% – 10.40%
बजाज फिनसर्व8.20% से शुरू8.20% से शुरू8.20% से शुरू

प्री-अप्रूव्ड होम लोन ऑफर किसे मिलता है?

बैंक या लोन संस्थान द्वारा प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर उन लोगो को दिया जाता है जो अच्छी खासी इनकम वाली जॉब कर रहे हो  या कोई प्रोफेशनल बिजनेस कर रहे हो और जिनका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा हो।और लोन डिफ़ॉल्ट हिस्ट्री जीरो होती है, यह लोन संस्थान आईटीआर में देखकर ज्यादा इनकम वाले लोगो को यह Pre-Approved Loan Offer करती है।

प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर उन लोगो को मिलता है जिनकी आर्थिक स्थिति बहोत अच्छी होती है।

प्री-अप्रूव्ड लोन और रेगुलर लोन में अंतर

दोस्तों हमने आपके लिए इस टेबल में difference between pre approved home loan and regular loan के बारे में बताया है :

प्री-अप्रूव्ड लोनरेगुलर लोन
प्री-अप्रूव्ड लोन में बैंक को पहले से ही ग्राहक की योग्यता,क्रेडिट स्कोर की जानकारी होती है।रेगुलर लोन में ग्राहक के लोन के लिए आवेदन करने के बाद बैंक ग्राहक की लोन लेने की योग्यता,सिबिल स्कोर की जांच करती है।
प्री-अप्रूव्ड लोन में लोन की रकम,ब्याजदर,शुल्क की जानकारी पहले से ही ग्राहक को बतायी जाती है।रेगुलर लोन में जब ग्राहक लोन के लिए आवेदन करता है उसके बाद बैंक आपके दस्तावेजो और सिबिल स्कोर की जांच करने के बाद लोन की रकम ,ब्याजदर और शुल्क की जानकारी बताइ जाती है।
Pre-Approved Loan रिजेक्ट करने पर सिबिल स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।रेगुलर लोन के आवेदन करने पर आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन ऑफर्स को चेक कैसे करें?

How to check Pre-Approved Home Loan offer :  दोस्तों आपको बता दे की बैंक/होम लोन संस्थान आपको इमेल,एसएम्एस, व्हाट्सएप मेसेज, या फिर मोबाइल बैंकिंग एप,इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये ग्राहकों को होम लोन का ऑफ़र की जानकारी देते है।और यह भी हो सकता है की आपका जिस बैंक में खाता है।उन बैंक की कस्टमर सपोर्ट सेल्स टीम आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर फोन करके आपको होम लोन ऑफर की जानकारी देता है।

या फिर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते है तो बैंक की वेबसाइट पर जब आप login करेंगे तभी आपकी स्क्रीन पर Pre-Approved Home Loan offer की जानकारी दिखाई जायेगी।

कृपिया ध्यान दे : आजकल प्री-अप्रूव्ड  लोन ऑफर्स के नाम पर कई सारे ऑनलाइन ठगी,अपराध (फ्रोड) किये जाते है।इसलिए ऐसा कोई भी ऑफ़र का Call/SMS/Email आता है तो कोई भी आपकी पर्सनल जानकारी जैसे OTP,डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर ना करे।और अनजान इमेल या मेसेज की लिंक को क्लिक ना करे।प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर्स मिलने के बाद स्वयं बैंक में जाकर वेरीफाई जरुर करले।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन कैसे लें?

दोस्तों प्री-अप्रूव्ड होम लोन लेने के लियी आप अपने मोबाइल बैंकिंग या बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग में login करके प्री-अप्रूव्ड होम लोन ले सकते है।या फिर प्री-अप्रूव्ड होम लोन लेने के लिए आप अपने बैंक को भी संपर्क कर सकते है।

क्या प्री-अप्रूव्ड होम लोन रिजेक्ट हो सकता है?

जी हां दोस्तों, प्री-अप्रूव्ड होम लोन रिजेक्ट होने के कई सारे कारण हो सकते है।जैसे की प्री-अप्रूव्ड लोन के मामले में बैंक के पास आपके क्रेडिट रिपोर्ट,बैंकिंग हिस्ट्री,पर्सनल जानकारी,जॉब या बिजनेस की जानकारी होती है।बैंक ग्राहक को लोन देने से पहले वर्तमान के दस्तावेज मंगाता है।यदि ग्राहक के बैंक के पास जो दस्तावेज है और आपके वर्तमान दस्तावेज के जानकारी में यदि ज्यादा अंतर आता है तो आपका होम लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन रिजेक्ट होने के और भी बहोत सारे कारण जवाबदार हो सकते है जैसे की ग्राहक के सिबिल स्कोर में अचानक ज्यादा गिरावट आई हो,नौकरी या बिजनेस में हाल ही में कोई बदलाव किया हो,ग्राहक की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी हो।या फिर बैंक के नियमो में कोई बदलाव आने के कारण भी आपका Pre-Approved Home Loan Reject हो सकता है।

होम लोन ऑफर स्वीकार करने से पहले जान लें जरूरी बात

  • प्री-अप्रूव्ड होम लोन ऑफ़र स्वीकार करने से पहले, होम लोन की रकम,ब्याजदर,प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट फीस, प्री-क्लोज़र शुल्क जैसे फीस और शुल्क के बारे में बैंक/ लोन संस्थान से पूछताछ जरुर करले।
  • Pre-Approved Home Loan ऑफ़र कुछ ही समय के लिए होती है इसलिए इन ऑफर का फायदा जल्द से जल्द उठाने किये निर्धारित समय में आवेदन करदे।
  • प्री-अप्रूव्ड लोन की ऑफ़र स्वीकारने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर के बारे में तुलना जरुर कर लेनी चाहिए,शुल्क,चार्ज और निति नियमो की जांच जरुर करले।
  • बहोत ज्यादा पैसो की जरुरत होने पर ही प्री-अप्रूव्ड लोन ले अन्यथा इग्नोर करदे।
  • Pre-Approved Loan के फर्जी कॉल,इमेल और फर्जी धोखेबाज लोगो से सावधान रहें। दोस्तों आपको बता दे की आपको फर्जी कॉल,एसएमएस या ईमेल के जरिए फर्जी लोन ऑफर करके जाल में फंसाया जा सकता है।और ऑनलाइन ढगी हो सकती है।

FAQ

Pre-Approved Home Loan क्या होता है?

प्री-अप्रूव्ड होम लोन का मतलब ग्राहक को पहले ही बैंक द्वारा निर्धारित रकम की होम लोन का ऑफ़र मिल जाता है।जिसमे ब्याजदर भी कम होता है।और बहोत जल्दी ग्राहक के खाते में होम लोन की रकम को जमा कर दिया जाता है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

प्री-अप्रूव्ड होम लोन अप्रूवल में 2 दिन से लेकर 7 दिनों का समय लगता है।

क्या प्री अप्रूवल का मतलब है कि आपको लोन मिल जाएगा?

प्री अप्रूवल का मतलब यह नहीं है कि आपको गेरंटी से लोन मिल जाएगा।कुछ कारणों से आपका होम लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

प्री-अप्रूव्ड होम लोन अप्रूवल में 2 दिन से लेकर 7 दिनों का समय लगता है।

प्री-अप्रूव्ड होम लोन कितने समय के लिए वैलिड होता है?

दोस्तों Pre-Approved Home तक़रीबन 3 महीनो के लिए वैलिड होता है।

आपने क्या सिखा ??

तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख प्री-अप्रूव्ड होम लोन (What is Pre-Approved Home Loan in Hindi) कैसा लगा अगर आपको लगता है की इस लेख प्री-अप्रूव्ड होम लोन कैसे लें में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है।

यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर्स को चेक कैसे करें पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट प्री-अप्रूव्ड लोन और रेगुलर लोन में अंतर को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा।

Leave a Comment