होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator)

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator) :हेल्लो दोस्तों आज हम आपको होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator) के बारे में बताने जा रहे है।

इस ऑनलाइन होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।जिसमे होम लोन की राशि,ब्याजदर,लोन भुगतान की अवधि(महीने या साल) यह सब जानकारी भर डोज तो आपको emi की रकम दिखा दी जायेगी।जो आपको हर महीने pay करनी होगी।

आईलवहिंदी के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator) का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. सबसे पहले Loan Amount में आपको जीतनी होम लोन लेनी है वो रकम डाले।
  2. अब Interest Rate में आपको जिस ब्याजदर में होम लोन मिल रही है वो डाले।
  3. Loan Tenure में आपकियो होम लोन कितने महीने या सालो तक है वो सेलेक्ट करके डाले।
  4. अब आपके सामने Loan EMI आ जायेगी।जिसे आपको हर महीने pay करना पडेगा।

लोन emi के साथ Total Interest Payable,Total of Payments (Principal + Interest) भी साथ में लिख के आ जायेगा।

होम लोन की ईएमआई कम कैसे करें?

दोस्तों यदि आप अपने होम लोन की emi कम करना चाहते है तो हम आपके लिए यहाँ कुछ बाते बताने वाले है जिसको फोलो करके आप अपने होम लोन emi को कम कर सकते है।

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर– यदि दूसरी कोई बैंक आपको कम ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रही है तो आपको नयी बैंक में होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कर देना चाहिए जिसकी मदद से आपका होम लोन emi कम हो जाएगा।

होम लोन अवधि को बढाए – दोस्तों यदि आप अपनी होम्लोँ का हप्ता कम करना चाहते है तो आपको होम लोन की अवधि को कुछ महीने या सालो तक बढ़ा देना चाहिए।जिससे आपके होम लोन की emi कम हो जायेगी।

यदि हम होम लोन का भुगतान नहीं करते तो क्या होगा?

यदि आप होम लोन का भुगतान नहीं करते तो लेट पेमेंट की पेनल्टी लगेगी।और यदि आप 3 महीनो से ज्यादा emi का भुगतान नहीं करते तो आपको बैंक द्वारा नोटिस भेजी जायेगी।यदि फिर भी आप emi को pay नहीं करते तो बैंक आप्केपर कोर्ट का मुकद्दमा चला सकता है।

भारत के मुख्य बैंकों और HFC की होम लोन ईएमआई कैलकुलेशन की तुलना करने का टेबल

बैंक/ लोन संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)20 वर्ष के लिए 30 लाख का लोन लेने पर EMI20 वर्ष के लिए 50 लाख का लोन लेने पर EMI20 वर्ष के लिए 75 लाख का लोन लेने पर EMI
एक्सिस बैंक8.60% – 12.70%₹26,224 – ₹34,508₹43,708 – ₹57,513₹65,562 – ₹86,270
एसबीआई8.45% – 10.20%₹25,940 – ₹29,349₹43,233 – ₹48,915₹64,850 – ₹73,373
यूको बैंक8.40% – 8.60%₹25,845 – ₹26,225₹43,075 – ₹43,708₹64,613 – ₹65,562
आईसीआईसीआई बैंक8.40% – 9.50%₹25,845 – ₹27,964₹43,075 – ₹46,607₹64,613 – ₹69,910
एचडीएफसी बैंक8.40% – 10.35%₹25,845 – ₹29,650₹43,075 – ₹49,416₹64,613 – ₹74,124
गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस7.99% – 10.99%₹25,075 – ₹30,945₹41,791 – ₹51,575₹62,686 – ₹77,363
बजाज हाउसिंग फाइनेंस8.20% से शुरू₹25,468₹42,446₹63,670
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस8.30% – 10.40%₹25,656 – ₹29,750₹42,760 – ₹49,584₹66,562 – ₹74,375
टाटा कैपिटल8.60% से शुरू₹26,225₹43,708₹65,562
आदित्य बिड़ला कैपिटल8.50% – 13.50%₹26,350 -₹36,221₹43,391 – ₹60,369₹65,087 – ₹90,553

होम लोन का emi का भुगतान समय पर करने से कितना शुल्क चार्ज लगेगा?

होम लोन का emi का भुगतान नहीं करने पर आपका emi बाउंस होगा।और बैंक या होम लोन संस्थान आपसे लेट पेमेंट की पेनल्टी 300 से लेकर 500 रुपये तक शुल्क लग सकता है।और बैंक ecs का चार्ज अलग से बैंक वसूल करेगा।

होम लोन emi की तारीख कैसे बदले?

यदि आप अपने होम लोन के emi की तारीख बदलना चाहते है तो जहा से भी आपने होम लोन लिया है वह बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से बात करनी पड़ेगी।तब आपकी emi की तारीख चेंज हो सकती है।

होम लोन पर कितना जीएसटी लगता है?

होम लोन राशि पर 18% जीएसटी लगता है।

आपने क्या सिखा ??(Conclusion)

तो दोस्तों हमारा ये इन्फर्मेशनल लेख भारत में होम लोन लेने की प्रक्रिया कैसा लगा अगर आपको लगता है की इस लेख Home Loan EMI Calculator in Hindi में कुछ सुधार करने की जरुरत है,तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में टिपण्णी कर सकते है।

यदि आपको लगता है की हमारे ये लेख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook,whatsapp और Twitter पर शेर जरुर करियेगा।

Leave a Comment