BOB बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन: ब्याज दरें, दस्तावेज और अन्य जानकारी

वो सभी जानकारी देने वाले है जो आपको bank home loan के बारे में विस्तार से जानने और लोन लेने के लिए मदद मिलेगी। Bank of baroda एक ऐसी bank है जो ग्राहक के जरूरियात के हिसाब से bank of baroda loan scheme प्रदान करता है जिसकी मदद से ग्राहक अपने हिसाब से bank of baroda loan चुन सकता है।यदि आपको भी बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेना है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े।

दोस्तों इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे ले(bank of baroda home loan kaise le) और बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दर क्या है?? और साथ ही साथ बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उसका पूरा लिस्ट हम आपको बताने वाले है।

देखा जाए तो हर किसी व्यक्ति को घर की जरुरत होती है।उस व्यक्ति का सपना होता है की उसका अपना घर हो।लेकिन पैसे ना होने के कारन वो खुद का घर खरीद नहीं सकता।इसलिए उसके मन में हमेशा से ही यह सवाल रहता है की home loan kaise le hindi

bank-of-baroda-home-loan-hindi
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- वर्ष 2023
बैंकबैंक ऑफ बड़ौदा
लोन अवधि30 साल तक
लोन टू वैल्यू रेश्यो‌₹1 लाख से ₹5 करोड़
ब्याज दर8.90% प्रति वर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 3% तक
न्यूनतम आयनौकरीपेशा के लिए: ₹1 लाख प्रति वर्षगैर- नौकरीपेशा के लिए: ₹1.5 लाख प्रति वर्ष

तो दोस्तों हमारा यह लेख उसी विषय के सम्बंधित है की बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे लेते है।दोस्तों हम आपको बता दे की bank of baroda आपको बहोत ही कम ब्याजदर पे bob housing loan offer करती है।जिसके तहत आपको बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन मिल जाएगा।

अब आपके मन में यह सवाल होगा की bank of baroda se home loan kaise le तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं इस लेख में हम आगे यह भी बताएँगे की bank of baroda home loan online apply कैसे करते है।

अब हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से bank of baroda से अपने खुदके घर के लिए bank of baroda home loan ले सकता है।

होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले यह जानना जरुरी हो जाता है की आखिर यह होम लोन क्या है।तो दोस्तों अगर कोई कोई व्यक्ति अपना खुद का घर बनाने के लिए या फिर नया घर खरदने के लिए कोई भी बेंक या लोन संस्थान से लोन लेता है तो इस लोन को home loan कहा जाता है।

आपको बता दे की अगर आपको भी होम लोन लेना लेना है तो बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन में बहोत सारे bank of baroda home loan festival offer चलते रहते है।जिसमे आप अच्छे ऑफर में होम लोन ले सकते है।

दोस्तों bob ltd  के तहत bank of baroda  home loan में 8.90% ब्याजदर प्रतिवर्ष के हिसाब से होम लोन शुरू होती है।

तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की होम लोन क्या है (What is home loan in hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के प्रकार (Types of bank of baroda home loan)

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ग्राहक को अलग अलग होम लोन उपलब्ध कराता है।इस बैंक के होम लोन के मुख्य 9 प्रकार है जो इस तरह है:

बड़ौदा हाउसिंग लोन (bank of baroda housing loan)

उद्देश्यनया घर बनाने या खरीदने प्लॉट,फ्लैट, या फिर मौजूदा घर में कोई हिस्सा बनवाने के लिए यह होम लोन मिलता है।
लोन की रकम1 करोड़ रुपये से लेकर 20 करोड़ रुपये तक
लोन की अवधि30 साल तक मिल सकता है

लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो:

लोन रकम – 30 लाख ₹ तक90%
लोन रकम – 30 लाख ₹ – 75 लाख ₹80%
लोन रकम – 75 लाख ₹ से ज्यादा75%

बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना (Bank of Baroda Home Loan Takeover Scheme)

उद्देश्यअन्य कोई भी बैंक या होम लोन संस्थान से बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे कम ब्याज दरों पर मौजूदा होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर कर ने के लिए
लोन की रकम1 करोड़ रुपये से लेकर 20 करोड़ रुपये तक
लोन की अवधि30 साल तक मिल सकता है

लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो:

लोन रकम – 30 लाख ₹ तक90%
लोन रकम – 30 लाख ₹ – 75 लाख ₹80%
लोन रकम – 75 लाख ₹ से ज्यादा75%

बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन (Baroda Pre-Approved Home Loan)

उद्देश्यनया घर बनाने या खरीदने प्लॉट,फ्लैट, या फिर मौजूदा घर में कोई हिस्सा बनवाने के बैंक द्वारा पहले से ही लोन की रकम मंजूर कर दी गयी होती है।
लोन की रकम10 करोड़ रुपये तक
लोन की अवधि30 साल तक मिल सकता है

शहरी गरीबों के आवास के लिए ब्याज सब्सिडी योजना (ISHUP)

उद्देश्यनया घर बनाने या खरीदने प्लॉट,फ्लैट, या फिर मौजूदा घर में कोई हिस्सा बनवाने के बैंक द्वारा शहरी गरीब लोग जिनकी आय न्यूनतम होती है उनके लिए पहले से ही होम लोन की रकम मंजूर कर दी गयी होती है।
लोन की रकम1 लाख से 1,60,000 हजार रुपये तक
लोन की अवधि20 साल तक मिल सकता है

बड़ौदा होम लोन एडवांटेज (Baroda Home Loan Advantage)

उद्देश्यहोम लोन अकाउंट को ओवरड्राफ्ट सुविधा से बैंक ओद बडौदा में जोड़ा जाएगा.
लोन की रकम1 करोड़ रु से लेकर 20 करोड़ रु तक
लोन की अवधि20 साल तक मिल सकता है

होम इंप्रूवमेंट लोन (bank of baroda home improvement loan)

उद्देश्यनया घर बनाने या खरीदने प्लॉट,फ्लैट, या फिर मौजूदा घर में कोई हिस्सा बनवाने के लिए.
लोन की रकम1 करोड़ रु से लेकर 10 करोड़ रु तक
लोन की अवधि20 साल तक मिल सकता है

बड़ौदा टॉप-अप लोन (bank of baroda topup home loan)

उद्देश्यनया घर बनाने या खरीदने प्लॉट,फ्लैट, या फिर मौजूदा घर में कोई हिस्सा बनवाने के लिए जो लोन पहले से ही चल रही है उसमे थोड़ी रकम की और लोन ली जाती है.
लोन की रकम1 लाख रु से लेकर 10 करोड़ रु तक
लोन की अवधिआवेदक की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री आवास योजना (bank of baroda pradhan mantri awas yojana)

उद्देश्य: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए 2.67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी के साथ किफायती आवास

उद्देश्यभारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा 2.67 लाख रु की सब्सिडी द्वारा लोन दी जाती है.
लोन की रकम1 लाख से 5 लाख रु तक
लोन की अवधि30 साल तक मिल सकता है

क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड स्कीम (Baroda credit risk guaranty fund scheme)

उद्देश्ययदि कोई बैंक या होम लोन संस्थान शहरी लोगो को होम लोन देता है.यदि ग्राहक उसे कर्ज को लौटाने में असमर्थ रहता है तो यह ट्रस्ट 5 लाख रुपये तक के कर्ज को लौटाने की गारंटी देता है.
लोन की रकम1 लाख से 8 लाख रु तक
लोन की अवधि25 साल तक मिल सकता है

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दरें- 2024

bank of baroda home loan interest rate 2023 : दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक होम लोन लेने पर आपको 8.50% प्रति वर्ष का ब्याज दर देना पड़ सकता है।

दोस्तों आपको यह भी जानना जरुरी है की आवेदक की मासिक वेतन और उसका सिबिल स्कोर,लोन कितनी रकम की लेनी है और लोन को चुकाने की अवधि को देखकर bank of baroda bank home loan interest लगाया जाता है।अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के पुराने ग्राहक हो तो bank of baroda bank home loan interest rate में थोड़ी राहत मिल सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा गृह ऋण योजनाब्याज दर (प्रति वर्ष)
बड़ौदा गृह ऋण8.50% से 10.60% प्रति वर्ष
बड़ौदा गृह सुधार ऋण8.50% से 10.60% प्रति वर्ष
बड़ौदा सीआरई होम लोन8.75% आगे
बड़ौदा सीआरई गृह ऋण (लाभ) (75 लाख रुपये से अधिक)8.95% से 10.30% प्रति वर्ष
बड़ौदा टॉप अप लोन (निवासी/एनआरआई/पीआईओ)9.35% से 11.45% प्रति वर्ष
बड़ौदा गृह ऋण लाभ (75 लाख रुपये तक)8.50% से 10.60% प्रति वर्ष
बड़ौदा गृह ऋण लाभ (75 लाख रुपये से अधिक)8.75% से 10.85% प्रति वर्ष
बड़ौदा सीआरई गृह ऋण (लाभ) (75 लाख रुपये तक)8.70% से 10.05% प्रति वर्ष

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक (Bank of baroda Bank) होम लोन योग्यता शर्तें

Bank of baroda Home Loan Eligibility : दोस्तों Bank of baroda bank अपने ग्राहकों के जरुरत को ध्यान में रखते हुए कई सारे होम लोन योजनाये प्रदान करता है।और सभी home loan योजनाओं की योग्यता शर्ते विभिन्न होती है।लेकिन यहाँ पर हम आपको Bank of baroda bank home loan की कुछ मूल योग्यता और शर्ते बताएँगे।

स्व-रोज़गार व्यक्ति (For Salaried) के लिए बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • जो भी व्यक्ति आयकर रिटर्न भरता हो उसको bank of baroda bank home loan मिल सकती है।
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए।

नौकरीपेशा(For Salaried) के लिए बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक (bank of baroda Bank) होम लोन योग्यता शर्तें

  • आवेदन करने वाला ग्राहक सरकारी या प्राइवेट ओर्गेनाइजेशन में स्थायी नोकरी करने वाला होना चाहिए।
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए।

पेशेवरों(For Professionals) के लिए बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन (Home Loan) योग्यता शर्तें

  • इंजीनियर ,अकाउंटेंट,आर्किटेक्ट, कंपनी सचिव,मैनेजमेंट कंसल्टेंट,डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, डेंटिस्ट, जैसे अन्य पेशेवर bank of baroda bank home loan लेने के लिए योग्यता रखते है।
  • होम लोन शुरू होते समय आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • home loan की मेच्युरिटी के समय आवेदक की उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए। दर पर टॉप-अप (बैलेंस ट्रांसफर लोन राशि के 100% की अधिकतम सीमा के अधीन)

Bank of baroda Home Loan: फीस व शुल्क

बड़ौदा हाउसिंग लोन₹50 लाख तक: लोन राशि की 0.50% तक
बड़ौदा टॉप-अप होम लोनलोन राशि की 0.35% तक
प्री- अप्रूव्ड होम लोनलोन राशि की 0.25% से 0.50% तक

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज(Documents Required)

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन के लिए बहोत सारे दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है जो इस तरह है:

  • आय का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आवेदन फॉर्म
  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड,वोटर कार्ड)
  • आयु का प्रमाण
  • हस्ताक्षर का प्रमाण
  • लोन का अग्रीमेंट
  • लोन का अनेक्स्चर
  • बेंक का सेंक्शन लेटर
  • प्रोसेसिंग शुल्क चेक(बेंक के नाम पर)
  • बेंक स्टेटमेंट या टीडीएस चालान

दोस्तों याद रखे की यह bank of baroda bank home loan लेने के लिए यह सिर्फ मूल दस्तावेज है इसके अलावा भी बेंक होम लोन के लिए अन्य दस्तावेज मांग सकता है।

Bank of Baroda Home Loan EMI Calculator

आईलवहिंदी के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Home Loan EMI Calculator) का इस्तेमाल कैसे करें?

  • सबसे पहले Loan Amount में आपको जीतनी होम लोन लेनी है वो रकम डाले।
  • अब Interest Rate में आपको जिस ब्याजदर में होम लोन मिल रही है वो डाले।
  • Loan Tenure में आपकी होम लोन कितने महीने या सालो तक है वो सेलेक्ट करके डाले।
  • अब आपके सामने Loan EMI आ जायेगी।जिसे आपको हर महीने pay करना पडेगा।

लोन emi के साथ Total Interest Payable,Total of Payments (Principal + Interest) भी साथ में लिख के आ जायेगा।

ओनलाईन आवेदन कैसे करे (bank of baroda bank online home loan apply)

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके bank of baroda bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • home loan पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने bank of baroda bank home लोन की कई सारी योजनाओं के नाम दिखेंगे।उसपर सिलेक्ट करते ही Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने bank of baroda bank home loan online application form खुल जाएगा।
  • bank of baroda bank housing loan application form में आपको अपना नाम,इमेल आईडी,मोबाइल नंबर,स्टेट और सिटी सेलेक्ट करने के बाद अन्य सारी पर्सनल जानकारी भरकर फॉर्म को SUBMIT करना है।
  • अब बेंक के bank of baroda bank loan department के कर्मचारी kyc के लिए आपका संपर्क करेंगे।
  • अगर सबकुछ सही रहा तो bank of baroda home loan आपके खाते में जमा कर दी जायेगी।

बेंक में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी किसी भी bank of baroda bank की शाखा में जाना होगा।
  • bank of baroda bank में जाकर bank of baroda bank loan department के कर्मचारी से होम लोन के बारे में बात करनी होगी।
  • bank of baroda bank की तरफ से आपको होम लोन आवेदन form दिया जाएगा।
  • यह फॉर्म भरके और सभी आवश्यक दस्तावेजो को जोड़ कर आपको यह फॉर्म बेंक में जमा करना होगा।
  • बैंक ऑफ़ बडौदा बेंक के कर्मचारी आपकी योग्यता और दस्तावेज चेक करेंगे की आप सच में होम लोन लेने के योग्य है या नहीं।
  • अगर बेंक को लगता है की आप होम लोन लेने की योग्यता(bank of baroda home loan eligibility) रखते है तो कुछ ही दिनों या महीनो में आपकी लोन की पास किया जाएगा।
  • और आपकी home loan की रकम आपके बेंक अकाउंट में जमा कर दी जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह आप बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन लेने के लिए online या फिर bank में जाकर होम लोन के लिए apply कर सकते हो।

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक में होम लोन पर ब्याज दर क्या है?

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक में होम लोन पर ब्याज दर 8.90% से शुरू होता  है।

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक से कितना होम लोन मिल सकता है?

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक से 1 लाख  से 10 करोड़ रुपये तक का होम लोन मिल सकता है।

बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

बैंक ऑफ़ बडौदा फर्स्ट बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर 1800 102 4455 यह है।

बैंक ऑफ़ बडौदा लोन एप डाउनलोड कैसे करे?

बैंक ऑफ़ बडौदा फर्स्ट बैंक लोन एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

आपने क्या सिखा?? 

तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की bank of baroda se home loan kaise le और बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक होम लोन कैसे लिया जाता है।आपको हमारा यह आर्टिकल baroda home loan कैसा लगा? कमेन्ट करके जरुर बताये।

जानकारी अछि लगी हो तो अपने फ्रेंड्स ,रिश्तेदार के साथ फेसबुक,वोट्सअप और सोशिअल मीडिया में शेर जरुर करे।

Leave a Comment